नई दिल्ली: बास्केट बॉल के खेल को बढ़ावा देने के लिए और इसके खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करने के लिए "अर्बन हूपर्स ऑल गर्ल्स बास्केटबॉल टूर्नामेंट-अंडर 16" टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. राघव गुप्ता ने संकल्प स्पोर्ट अकादमी के सहयोग से इस टूर्नामेंट का आयोजन किया था.
कोविड महामारी फैलने के बाद से यह इस तरह का पहला टूर्नामेंट था. इस आयु वर्ग में अपनी तरह का पहला लीग आधारित प्रारूप में आयोजित होने वाले टूर्नामेंट में 6 टीमों ने भाग लिया. इसका फाइनल डीपीएस वसंत कुंज और शिक्षान्तर के टीमों के बीच खेला गया, जिसमें शिक्षान्तर की टीम ने डीपीएस, वसंत कुंज को पराजित करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. भारतीय राष्ट्रीय बास्केटबॉल टीम के पूर्व खिलाड़ी और वर्तमान में भारतीय सेना के कोच दिलीप कुमार ने विजेता टीम शिक्षान्तर को ट्रॉफी प्रदान की.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप