नई दिल्ली: लॉकडाउन में जरूरतमंदों के लिए दिल्ली के पालम शाखा बैंक ऑफ बड़ौदा ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. इसके तहत पालम शाखा ने गरीब ग्राहक के लिए 100 राशन किट उपलब्ध करवाई. खास बात ये है कि इस किट के जरिए 12 दिन के लिए जरूरतमंद परिवार अपना पेट भर सकते हैं.
सीएसआर के तहत सेवा
बैक ऑफ बड़ौदा पालम शाखा मैनेजर प्रदीप कुमार झा ने ईटीवी भारत को बताया कि कोरोना लॉकडाउन में बैंक ऑफ बड़ौदा ने जरूरतमंदों को कॉरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (CSR) के तहत सभी स्टाफ मेंबर के सहयोग से बैंक के आसपास के गरीब परिवार को 12 दिन का राशन मुहैया कराया.
राशन मिलने से चेहरे पर खुशी
12 दिन का राशन मिलने के बाद मुकेश और अनिल ने बताया कि लॉकडाउन लागू से पहले वे फैक्ट्री में कर्मचारी थे. लॉकडाउन में फैक्ट्री बंद होने से घर में राशन की बहुत कमी हो गई है. वहीं बैक ऑफ बड़ौदा ने 12 दिन का राशन दिया है. 12 दिन तक परिवार भूखा नहीं सोयेगा. राशन वितरण के इस मौके पर पुरुषोंत्तम कुमार, प्रदीप कुमार,राकेश खेरा, नवीन कुमार मौजूद रहे.