नई दिल्ली: बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस टीम ने अवैध शराब बेचने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है और इसके पास से 103 क्वार्टर शराब बरामद की गई. डीसीपी एन्टो अल्फोंस ने बताया कि यह महिला नजफगढ़ इलाके की रहने वाली है.
सड़क किनारे बेच रही थी शराब
एसएचओ जगतार सिंह की देखरेख में हेड कॉन्स्टेबल दीपक, कॉन्स्टेबल जसवंत और लेडी कॉन्स्टेबल सुनीता अपनी बीट एरिया में पेट्रोलिंग कर रहे थे. इस दौरान इंदिरा मार्केट के पास उन्होंने एक महिला को शराब बेचते हुए पाया. महिला ने जैसे ही पुलिस को देखा, वह भागने की कोशिश करने लगी लेकिन कामयाब नहीं हो पाई.
103 क्वार्टर अवैध शराब बरामद
जब महिला के पास से मिले प्लास्टिक बैग की तलाशी ली गई, तो उसमें से हरियाणा में बेचे जाने वाली 103 क्वार्टर अवैध शराब बरामद हुई. इसके बाद बाबा हरिदास नगर थाने में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर लिया गया.
दर्ज एक्साइज एक्ट के तहत 2 पुराने मामले
डीसीपी ने बताया कि आरोपी महिला पर नजफगढ़ और बाबा हरिदास नगर थाने में एक्साइज एक्ट के तहत दो पुराने मामले दर्ज हैं, जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.