नई दिल्ली: बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस टीम ने एक घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी की पहचान जगदीप के रूप में हुई है. सीक्रेट इंफॉर्मेशन पर छापेमारी कर पुलिस ने अपराधी को पकड़ा.
ऐसे लगा अपराधी पुलिस के हाथ
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार, द्वारका जिला पुलिस फरार और घोषित अपराधियों की धरपकड़ का अभियान चला रही है. इसी कड़ी ने बाबा हरिदास नगर पुलिस को इस बदमाश के बारे में सूचना मिली, जिसके बाद बाबा हरिदास नगर थाना एसएचओ की देखरेख में हेड कॉन्स्टेबल समय और कॉन्स्टेबल राजदीप की टीम ने इसके ठिकाने पर छापेमारी कर इसे गिरफ्तार कर लिया.
साल 2016 को किया गया भगोड़ा घोषित
जानकारी के अनुसार, बाबा हरिदास नगर पुलिस को एक्साइज एक्ट के मामले में इस बदमाश की तलाश थी, लेकिन जब यह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया तो 29 जुलाई 2016 को द्वारका कोर्ट द्वारा इस से भगोड़ा घोषित कर दिया गया था. जिसके बाद अब पुलिस ने इसे पकड़ने में कामयाबी पाई है.