नई दिल्ली: राजधानी में 15 अगस्त के मद्देनजर द्वारका जिले की पुलिस टीम पूरी तरह सतर्क है. बारिश के मौसम में भी सुबह-सुबह बॉर्डर इलाकों में पिकेट लगाकर चेकिंग कर रही है. इसी क्रम में झड़ौदा बॉर्डर पर पुलिस टीम तैनात दिखाई दी.
झड़ौदा बॉर्डर पिकेट पर तैनात पुलिस टीम
बता दें कि बाबा हरिदास नगर एसएचओ जगतार सिंह अपनी टीम के साथ खुद पिकेट पर तैनात रहते हैं. इस दौरान हरियाणा की तरफ से आने वाली सभी गाड़ियों पर कड़ी निगरानी रखा जा रही है. इसके साथ ही जिन वाहनों पर पुलिस टीम को शक होता है उनकी रोककर तलाशी ली जाती है.
संदिग्ध वाहन चालकों के दस्तावेजों की हो रही है जांच
इस दौरान वाहन चालकों के डॉक्यूमेंट चेक किए जाते हैं और जिनके डॉक्यूमेंट सही होते हैं उन्हें ही दिल्ली में एंट्री करने की इजाजत दी जाती है. क्योंकि इस समय ज्यादातर बदमाश चोरी की गाड़ियों में घूमते हुए लूटपाट, छीना-झपटी और फायरिंग जैसी वारदातों को अंजाम देते हुए पाए जा रहे हैं.
दिन-रात हरियाणा से सटे बॉर्डर पर तैनात है पुलिस
इसलिए द्वारका जिला पुलिस पूरी तरह सतर्क है और हरियाणा से सटे सभी बॉर्डर पर दिन-रात पिकेट लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रही है. जिससे कोई भी असामाजिक तत्व दिल्ली में चोरी छुपे एंट्री करने की कोशिश ना करें जिससे आम जनता को किसी भी तरह का खतरा हो.