नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए द्वारका पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्यों को देखते हुए एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस द्वारा 100 अनटचेबल सैनिटाइजर मशीन, 25 ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन और 5 लीटर की 25 सैनिटाइजर की बोतल डोनेट की गई है. जो द्वारका जिला के सभी पुलिस थानों, सरकारी दफ्तरों और पिकेट पॉइंट पर लगाई जाएगी. ताकि कोविड-19 के फ्रंटलाइन वारियर्स इसका इस्तेमाल कर अपने आप को सुरक्षित रख सकें.
द्वारका पुलिस को सुरक्षित रखने के लिए इंश्योरेंस
बता दें कि लॉकडाउन के समय से ही एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस लगातार द्वारका पुलिस की मदद कर रहा है और दिल्ली पुलिस के कर्मियों को सुरक्षित रहने के लिए विभिन्न तरह के उपकरण भी उपलब्ध करा रहा है.
सरकारी दफ्तरों, पिकेट प्वाईंट और थानों में लगाए जाएंगे सैनिटाइजर
द्वारका डीसीपी के अनुसार, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस द्वारा पुलिस कर्मियों की सुरक्षा के लिए 100 अनटचेबल सैनिटाइजर, 25 ऑटोमेटिक सैनिटाइजर और 5 लीटर के 25 पीस सैनिटाइजर के उपलब्ध कराए जा चुके हैं. इसके अलावा एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस द्वारा अगले 1 हफ्ते में 75 ऑटोमेटिक सैनिटाइजर और 5 लीटर के 75 पीस सैनिटाइजर उपलब्ध कराए जाने बाकी है जो द्वारका के विभिन्न थानों, सरकारी दफ्तरों और पिकेट पॉइंट पर लगाए जाएंगे ताकि ड्यूटी के दौरान भी कोरोना वॉरियर्स अपने आप को सुरक्षित रख सकें.
पहले भी उपलब्ध करा चुका है साढ़े चार लाख के ग्लव्स
बता दें कि इससे पहले भी एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस द्वारा द्वारका पुलिस को साढ़े 4 लाख रुपये के 4400 ग्लव्स भी मुहैया कराए जा चुके हैं. वहीं एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस द्वारा किए जा रहे सहयोग को लेकर द्वारका पुलिस उनका धन्यवाद भी कर रही है.