नई दिल्ली: द्वारका जिला के छावला थाना पुलिस ने एक ऐसे ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है, जो गांव में रहकर आसपास के गांव को टारगेट करके बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देता था. आरोपी के कब्जे से चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं. यह दिल्ली पुलिस का घोषित बेड करेक्टर भी है. पुलिस आगे की जांच में जुट गई है. जिससे यह पता चल सके कि इसके साथ और कितने लोग शामिल हैं.
आपराधिक गतिविधियों में आरोपी पहले से शामिल: आरोपी दीपक के ऊपर पहले से छावला, सागरपुर द्वारका सेक्टर 23 और रेलवे थाना में 9 केस दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी से पालम , नजफगढ़ और छावला थाना के तीन मामलों का खुलासा किया है. आरोपी की पहचान की दीपक निवासी कुतुबविहार के रूप में हुई है.
डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि एसीपी राजबीर सिंह लाम्बा की देखरेख में एसएचओ छावला पंकज कुमार, हेड कांस्टेबल जगत, भूपेंद्र, कांस्टेबल मोतीलाल और गिरधारी की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से ऑटो लिफ्टर के बारे में जानकारी इकट्ठा की थी. जिसके बाद आरोपी दीपक की गिरफ्तारी की गई है.
ये भी पढ़ें: एएटीएस ने कुख्यात ऑटो लिफ्टर को देहरादून से किया गिरफ्तार, पांच वाहन बरामद
आरोपी हाईवे के पास गोयला खुर्द गांव में रहता है. आरोपी अलग-अलग इलाकों में वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देता है. बदमाश जिस मोटरसाइकिल से जा रहा था वह छावला थाना इलाके से चोरी की निकली. वहीं, आगे की पूछताछ करने पर चोरी की दो और मोटरसाइकिल बरामद की गई है. आरोपी ने इन वाहनों को नजफगढ़ और पालम गांव थाना इलाके से चुराया था.
ये भी पढ़ें: Crime In Delhi: मोती नगर पुलिस के हत्थे चढ़ें 2 झपटमार, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम