ETV Bharat / state

Delhi-NCR के गैंगस्टरों को हथियारों की सप्लाई करने वाला गिरफ्तार - supplying arms to gangsters of Delhi NCR

दिल्ली-एनसीआर के गैंगस्टरों को हथियार सप्लाई करने वाले एक आरोपी को स्पेशल सेल टीम ने गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से आठ पिस्टल बरामद की गई हैं. आरोपी ने दिल्ली और एनसीआर में विभिन्न गैंगस्टरों और गिरोह के सदस्यों को बड़ी संख्या में अवैध हथियारों की आपूर्ति की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 7, 2023, 10:44 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने दिल्ली-एनसीआर के गैंगस्टरों और उनके गुर्गों को हथियारों की सप्लाई करने वाले एक इंटरस्टेट हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान मो. साजिद उर्फ राशिद के रूप में हुई है. उसके कब्जे से कई कैलिबर की आठ पिस्टल बरामद की गई हैं. आरोपी साजिद पहले भी दिल्ली में हत्या के प्रयास, डकैती और हथियार रखने के चार मामलों में शामिल रहा है. यह मेरठ से हथियार खरीदकर लाता था और आगे सप्लाई करता था.

पुलिस ने बताया कि स्पेशल सेल को आरोपी साजिद के बारे में सूचना मिली थी कि वह मोस्ट वांटेड गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के गुर्गो को अवैध हथियारों की खेप देने के लिए उत्तम नगर बस टर्मिनल के पास आएगा. पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी करके आरोपी साजिद को हथियारों की खेप के साथ दबोच लिया. पूछताछ करने पर पता चला कि गाजीपुर मुर्गा मंडी में मांस ठेकेदार के रूप में भी काम करते वक्त उसकी मुलाकात अशोक और हाजी से हुई थी. हाजी मेरठ का एक बड़ा हथियार सप्लायर था, जिसके कहने पर वह भी इस धंधे में लग गया था. 2012 में वह कमला मार्केट पुलिस के हत्थे चढ़ा था. जेल में जमानत पर बाहर आने के बाद भी वह इसी धंधे में लिप्त रहा.

इसे भी पढ़ें: काला जठेड़ी गैंग को हथियार सप्लाई करने वाले गिरफ्तार, 16 पिस्तौल बरामद

2022 में वह आतिश लाला नामक व्यक्ति के साथ गुलाबी बाग इलाके में हत्या की कोशिश में अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया. जेल में वह ज्योति सांगवान उर्फ ज्योति बाबा और उसके सहयोगियों सहित कई गैंगस्टरों के संपर्क में आया. ज्योति बाबा ने उससे अपने गिरोह के सदस्यों को अच्छी क्वालिटी वाले हथियार सप्लाई करने के लिये कहा, जिसके लिए वह सहमत हो गया.

जमानत पर बाहर आने के बाद उसने दिल्ली में नंदू-ज्योति बाबा गिरोह के सदस्यों और अन्य अपराधियों को अवैध हथियारों की आपूर्ति शुरू कर दी. साजिद एक अवैध पिस्तौल लगभग पैंतीस से चालीस हजार रुपये में खरीदता था. जब्त हथियारों की खेप उसने मेरठ वसीम से खरीदी थी और इसे नंदू-ज्योति गिरोह के एक सदस्य को देने वाला था.

इसे भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी गैंग हथियार सप्लाई करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने दिल्ली-एनसीआर के गैंगस्टरों और उनके गुर्गों को हथियारों की सप्लाई करने वाले एक इंटरस्टेट हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान मो. साजिद उर्फ राशिद के रूप में हुई है. उसके कब्जे से कई कैलिबर की आठ पिस्टल बरामद की गई हैं. आरोपी साजिद पहले भी दिल्ली में हत्या के प्रयास, डकैती और हथियार रखने के चार मामलों में शामिल रहा है. यह मेरठ से हथियार खरीदकर लाता था और आगे सप्लाई करता था.

पुलिस ने बताया कि स्पेशल सेल को आरोपी साजिद के बारे में सूचना मिली थी कि वह मोस्ट वांटेड गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के गुर्गो को अवैध हथियारों की खेप देने के लिए उत्तम नगर बस टर्मिनल के पास आएगा. पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी करके आरोपी साजिद को हथियारों की खेप के साथ दबोच लिया. पूछताछ करने पर पता चला कि गाजीपुर मुर्गा मंडी में मांस ठेकेदार के रूप में भी काम करते वक्त उसकी मुलाकात अशोक और हाजी से हुई थी. हाजी मेरठ का एक बड़ा हथियार सप्लायर था, जिसके कहने पर वह भी इस धंधे में लग गया था. 2012 में वह कमला मार्केट पुलिस के हत्थे चढ़ा था. जेल में जमानत पर बाहर आने के बाद भी वह इसी धंधे में लिप्त रहा.

इसे भी पढ़ें: काला जठेड़ी गैंग को हथियार सप्लाई करने वाले गिरफ्तार, 16 पिस्तौल बरामद

2022 में वह आतिश लाला नामक व्यक्ति के साथ गुलाबी बाग इलाके में हत्या की कोशिश में अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया. जेल में वह ज्योति सांगवान उर्फ ज्योति बाबा और उसके सहयोगियों सहित कई गैंगस्टरों के संपर्क में आया. ज्योति बाबा ने उससे अपने गिरोह के सदस्यों को अच्छी क्वालिटी वाले हथियार सप्लाई करने के लिये कहा, जिसके लिए वह सहमत हो गया.

जमानत पर बाहर आने के बाद उसने दिल्ली में नंदू-ज्योति बाबा गिरोह के सदस्यों और अन्य अपराधियों को अवैध हथियारों की आपूर्ति शुरू कर दी. साजिद एक अवैध पिस्तौल लगभग पैंतीस से चालीस हजार रुपये में खरीदता था. जब्त हथियारों की खेप उसने मेरठ वसीम से खरीदी थी और इसे नंदू-ज्योति गिरोह के एक सदस्य को देने वाला था.

इसे भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी गैंग हथियार सप्लाई करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.