नई दिल्ली: दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार कस्टम अधिकारियों को इसके बारे में सूचना मिली थी, जिस पर कार्य करते हुए अधिकारियों ने जब दुबई से आई इस फ्लाइट की जांच की तो, फ्लाइट की एक सीट के नीचे टिशू के दो बंडल बरामद हुए, जिनमें किसी जानवर के दांत रखे हुए हैं.
कस्टम ने वाइल्डलाइफ क्राईम कंट्रोल ब्यूरो को दी जानकारी
कस्टम अधिकारियों ने तुरंत इसकी सूचना वाइल्डलाइफ क्राईम कंट्रोल ब्यूरो को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे डब्लूसीसीबी के अधिकारियों ने उस दांत की जांच की और पता लगाया कि यह दांत पैंथर के हैं. कस्टम अधिकारियों ने तुरंत कस्टम एक्ट और वाइल्डलाइफ प्रोटक्शन एक्ट के तहत पैंथर के दांत को जब्त कर एडवांस इंस्टीट्यूट ऑफ वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन में भेज दिया है.
लॉकेट बनाने के लिए उपयोग किया जाता है दांत
कस्टम अधिकारियों के अनुसार पैंथर के दांत की कीमत बहुत ज्यादा है. जिसका इस्तेमाल लॉकेट बनाने के किया जाता है. फिलहाल कस्टम अधिकारी इस मामले में आगे की जांच कर रहे हैं कि यह दांत कौन लाया था.