नई दिल्ली: जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है, सभी दल जोर-शोर से अपने प्रचार में लगे हुए हैं. देश के गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को चुनाव प्रचार के आखिरी चरण में मोती नगर विधानसभा पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी सुभाष सचदेवा के समर्थन में रोड शो किया. ये रोड शो मोती नगर मेट्रो स्टेशन के पास के टांगा स्टेशन से शुरू होकर कई इलाकों से निकाला गया.
'नहीं किया दिल्ली में कोई काम'
रोड शो के दौरान अमित शाह ने जनता को संबोधित करते हुए, केजरीवाल के जरिए किए गए कार्यो की पोल खोली. उन्होंने 'आप' पर निशाना साधते हुए बताया कि केजरीवाल ने दिल्ली में कोई काम नहीं किया है, ना ही वे दिल्ली में नई बसें लेकर आए और न ही अपने वादे के मुताबिक स्कूलों का सही ढंग से निर्माण करवाया.
'गंदे पानी और प्रदूषण की समस्या से जूझ रही है दिल्ली'
इस वजह कई स्कूल की बिल्डिंग्स जर्जर और गिरने वाली हालत में आ गई हैं. पांच साल बाद भी लोगों को अभी भी गंदे पानी और प्रदूषण आदि की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
'ट्रिपल तलाक और धारा 370 पर कांग्रेस को घेरा'
अमित शाह ने बताया कि बीजेपी ने ही आजादी के 70 साल बाद तीन तलाक खत्म और धारा 370 को खत्म किया, जो कांग्रेस आज तक नहीं कर पाई. इसके साथ ही गृहमंत्री ने लोगों से मोतीनगर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी सुभाष सचदेवा को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की.