नई दिल्ली: कोरोना को लेकर जहां दिल्ली सरकार सवधानी बरत रही है. वहीं दिल्ली के वसंतकुंज का एंबियंस मॉल और वसंत स्क्वायर मॉल खुला हुआ है. हालांकि, मॉल में सन्नाटा पसरा हुआ था.
20 मार्च को लेकर सरकार ने जारी किया था सर्कुलर
दिल्ली सरकार ने 20 मार्च को यह सर्कुलर निकाला है कि दिल्ली के सभी मॉल बंद कर दिए जाएंगे. इस सर्कुलर के बाद हमारी टीम वसंत कुंज के एंबियंस मॉल और वसंत स्क्वायर मॉल पहुंची.
मॉल के अंदर खुली दुकानें
मॉल के अंदर लगभग सभी दुकानें खुली हुई हैं. यहां गौर करने वाली बात ये है कि पिछले दिन ही दिल्ली सरकार ने सभी बड़े मॉल, सिनेमा हॉल को बंद करने का फैसला लिया था. जिसके बाद भी मॉल खुले हुए हैं.
हालांकि, इनसे इतर मॉल में आने वाले ग्राहक और मॉल में काम करने वाले स्टाफ ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 मार्च के जनता कर्फ्यू का भी समर्थन कर रहे हैं.