ETV Bharat / state

वसंत विहार: पॉश इलाके में ड्रोन मिलने से मचा हड़कंप, जांच में किसी राजदूत का निकला ड्रोन - दिल्ली में मिला ड्रोन

दिल्ली के वसंत विहार इलाके में शनिवार शाम लगभग 6 बजे एक ड्रोन मिला है, जिसके बाद पुलिस डिपार्टमेंट में हड़कंप मच गया. बाद में पता चला कि ये ड्रोन इलाक में रहने वाले एक राजदूत का है. पुलिस ने इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है.

ambassador drone found  at vasant vihar in delhi FIR not registered
वसंत विहार इलाके में ड्रोन मिलने से हड़कंप
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 6:57 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में शनिवार को शाम लगभग 6 बजे वसंत विहार इलाके में एक ड्रोन मिलने से पुलिस डिपार्टमेंट में हड़कंप मच गया. वसंत विहार इलाके में 54 एंबेसी है और ना जाने कितने एंबेसडर यहां पर रहते हैं. पुलिस को इजरायल एंबेसी में काम करने वाले उच्चाधिकारियों का कॉल लगभग 6 बजे आया कि उनके घर के पास एक ड्रोन पाया गया है.

वसंत विहार इलाके में ड्रोन मिलने से हड़कंप

5 टीमें बनाकर डोर टू डोर सर्च

वसंत विहार थाने के एसएचओ ने तुरंत मौके पर पहुंचकर पहले ड्रोन को कब्जे में लिया. उसके बाद 5 टीमें बनाकर और आरडब्ल्यूए की मदद से डोर टू डोर सर्च शुरू किया. लगभग 1 घंटे के सर्च के बाद पता लगा कि यह ड्रोन इलाके में रहने वाले किसी एंबेसडर का है. जिसने नया ड्रोन खरीद कर अपने बेटे को दिया था और लड़के से यह ड्रोन उड़ाते वक्त लापरवाही से पेड़ में टकराकर फंस गया. हाई अलर्ट जोन होने के कारण ड्रोन का इलाके में इस्तेमाल करना अवैध है. लेकिन यह मामला किसी एंबेसी से जुड़ा है. लिहाजा एंबेसी के अलग प्रोटोकॉल होने के कारण पुलिस ने इस मामले में अभी कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है. फिलहाल ड्रोन को कब्जे में ले लिया गया है.

किसी राजदूत का था ड्रोन

वसंत विहार बेहद पॉश इलाका है और यहां कुल 54 देशों की एंबेसी हैं और कई राजदूत भी यहां रहते हैं. ऐसे हाई सिक्योरिटी जोन मे ड्रोन मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मचना स्वभाविक है. पुलिस की तफ्तीश के बाद जब ये पता चला कि ये ड्रोन किसी राजदूत का ही है, जिसने अपने बेटे को इसे उड़ाने के लिए दिया था. वहीं लापरवाही के कारण ड्रोन पेड़ में फंस गया था. एंबेसी का प्रोटोकॉल अलग होता है, जिसके कारण पुलिस ने अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया है. अब पुलिस ड्रोन को अपने कब्जे में लेकर अपने उच्च अधिकारियों के निर्देश का इंतजार कर रही है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में शनिवार को शाम लगभग 6 बजे वसंत विहार इलाके में एक ड्रोन मिलने से पुलिस डिपार्टमेंट में हड़कंप मच गया. वसंत विहार इलाके में 54 एंबेसी है और ना जाने कितने एंबेसडर यहां पर रहते हैं. पुलिस को इजरायल एंबेसी में काम करने वाले उच्चाधिकारियों का कॉल लगभग 6 बजे आया कि उनके घर के पास एक ड्रोन पाया गया है.

वसंत विहार इलाके में ड्रोन मिलने से हड़कंप

5 टीमें बनाकर डोर टू डोर सर्च

वसंत विहार थाने के एसएचओ ने तुरंत मौके पर पहुंचकर पहले ड्रोन को कब्जे में लिया. उसके बाद 5 टीमें बनाकर और आरडब्ल्यूए की मदद से डोर टू डोर सर्च शुरू किया. लगभग 1 घंटे के सर्च के बाद पता लगा कि यह ड्रोन इलाके में रहने वाले किसी एंबेसडर का है. जिसने नया ड्रोन खरीद कर अपने बेटे को दिया था और लड़के से यह ड्रोन उड़ाते वक्त लापरवाही से पेड़ में टकराकर फंस गया. हाई अलर्ट जोन होने के कारण ड्रोन का इलाके में इस्तेमाल करना अवैध है. लेकिन यह मामला किसी एंबेसी से जुड़ा है. लिहाजा एंबेसी के अलग प्रोटोकॉल होने के कारण पुलिस ने इस मामले में अभी कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है. फिलहाल ड्रोन को कब्जे में ले लिया गया है.

किसी राजदूत का था ड्रोन

वसंत विहार बेहद पॉश इलाका है और यहां कुल 54 देशों की एंबेसी हैं और कई राजदूत भी यहां रहते हैं. ऐसे हाई सिक्योरिटी जोन मे ड्रोन मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मचना स्वभाविक है. पुलिस की तफ्तीश के बाद जब ये पता चला कि ये ड्रोन किसी राजदूत का ही है, जिसने अपने बेटे को इसे उड़ाने के लिए दिया था. वहीं लापरवाही के कारण ड्रोन पेड़ में फंस गया था. एंबेसी का प्रोटोकॉल अलग होता है, जिसके कारण पुलिस ने अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया है. अब पुलिस ड्रोन को अपने कब्जे में लेकर अपने उच्च अधिकारियों के निर्देश का इंतजार कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.