नई दिल्ली: साउथ वेस्ट जिले के कंगनहेड़ी इलाके में प्रशासन के निर्देश पर डोर टू डोर सर्वे किया गया. जिसमें लोगों से पूछताछ कर परिवार के सदस्यों का ब्योरा और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्रित की गई.
कोरोना वायरस से लड़ने में मिल सकती है मदद
प्रशासन के अनुसार कंटेनमेंट जोन होने के कारण कंगनहेड़ी इलाके में इस तरह का सर्वे बहुत महत्वपूर्ण है. इससे प्रशासन को कोरोना वायरस से लड़ने मे काफी मदद मिल सकती है.
लोगों ने दी सभी जानकारियां
वहीं इलाके के लोगोंं ने भी सर्वे करने आए कोरोना वॉरियर्स का सहयोग करते हुए पूछी गई सभी जानकारियों का विवरण दिया. जिससे कोरोना की बढ़ती रफ्तार को रोका जा सके और चल रही इस जंग में कोरोना को मात दी जा सके.
सोसायटियों में भी कराया जाएगा सर्वे
जिला प्रशासन के अनुसार इस तरह का डोर टू डोर सर्वे जिले के सभी कंटेनमेंट जोन और कई सोसायटियों में भी किया जाएगा. जिससे लोगों में आत्मविश्वास बढ़ सके और प्रशासन को भी इस महामारी से निपटने में मदद मिल सके.