ETV Bharat / state

इंदिरा गांधी हॉस्पिटल में जल्द शुरु होगा कोविड केयर सेन्टर, ADM ,SDM और तहसीलदार ने किया निरीक्षण - Covid Care Center Indira Gandhi Hospital

दिल्ली के द्वारका में इंदिरा गांधी हॉस्पिटल में 1725 बेड का कोविड केयर सेंटर बनने जा रहा है. अभी पूरा तैयार नहीं हुआ है. इसके बाद भी साउथ वेस्ट जिले के ADM राकेश दहिया और SDM पंकज गुप्ता, तहसीलदार भूप सिह सहित आला अधिकारियों ने हॉस्पिटल का निरीक्षण किया.

adm-sdm-and-tehsildar-inspected-the-covid-care-center-at-indira-gandhi-hospital-delhi
ADM ,SDM और तहसीलदार ने किया निरीक्षण
author img

By

Published : May 5, 2021, 5:17 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस बढ़ता ही जा रहा है. जिसको देखते हुए दिल्ली सरकार हर जिले में कोविड केयर सेन्टर खोल रही है. इसी कड़ी में द्वारका के इंदिरा गांधी हॉस्पिटल 1725 बेड का कोविड केयर सेंटर बनने जा रहा है. अभी पूरा तैयार नहीं हुआ है. साउथ वेस्ट जिले के ADM राकेश दहिया और SDM पंकज गुप्ता, तहसीलदार भूप सिह सहित आला अधिकारियों ने हॉस्पिटल को 500 बेड का कोविड सेन्टर बनाने की योजना बना रहे हैं, जिसे दो सप्ताह के अन्दर चालू कर देंगे. कोरोना काल मे दिल्ली की जनता को बड़ी राहत मिलेगी.

इंदिरा गांधी हॉस्पिटल में जल्द शुरु होगा कोविड केयर सेन्टर
500 बेड का हॉस्पिटल दो सप्ताह के अन्दर चालू हो जायेगासाउथ वेस्ट जिले का सबसे बड़ा सरकारी हॉस्पिटल द्वारका सेक्टर 9 में बनने जा रहा है. ये हॉस्पिटल 1725 बेड का है. ADM राकेश दहिया, SDM द्वारका पंकज गुप्ता,भूप सिंह तहसीलदार सहित PWD आला अधिकारियों ने पूरे हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. ADM राकेश दहिया ने बताया कि दिल्ली में कोरोना महामारी चल रही है, जिले के सभी हॉस्पिटल मरीजों से फुल हैं, कई जगह पर जिला प्रशासन ने आपतकाल में 20 बेड, 40 बेड के कोविड सेन्टर बनाये हैं. उन्होंने बताया कि पूरा बनने में अभी टाइम लगेगा. इसको अभी 500 बेड के आस-पास कोविड सेन्टर रूप खोलकर चालू करेंगे. दिल्ली में जनता की कोरोना बीमारी से जान बच जाए. इलाज सही तरीके से हो सके 2 सप्ताह के अन्दर चालू करने की कर देंगे. हॉस्पिटल प्रशासन और PWD अधिकारियों को दिशा निर्देश सख्त दे दिये हैं. आस-पास की जनता को बहुत राहत सुशील पवांर वकील का कहना है द्वारका जिले के आस-पास की जनता को बहुत राहत मिलेगी. कोरोना मरीज को आसानी से बेड मिलने की सम्भवना होगी. उन्होंने कहा कि धन्यवाद करते है ईटीवी भारत का, जिसने सबसे पहले इस हॉस्पिटल की खबर दिखाई थी. जिला प्रशासन तक खबर पहुंची. अब जल्द दो सप्ताह के अन्दर चालू होगा.

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस बढ़ता ही जा रहा है. जिसको देखते हुए दिल्ली सरकार हर जिले में कोविड केयर सेन्टर खोल रही है. इसी कड़ी में द्वारका के इंदिरा गांधी हॉस्पिटल 1725 बेड का कोविड केयर सेंटर बनने जा रहा है. अभी पूरा तैयार नहीं हुआ है. साउथ वेस्ट जिले के ADM राकेश दहिया और SDM पंकज गुप्ता, तहसीलदार भूप सिह सहित आला अधिकारियों ने हॉस्पिटल को 500 बेड का कोविड सेन्टर बनाने की योजना बना रहे हैं, जिसे दो सप्ताह के अन्दर चालू कर देंगे. कोरोना काल मे दिल्ली की जनता को बड़ी राहत मिलेगी.

इंदिरा गांधी हॉस्पिटल में जल्द शुरु होगा कोविड केयर सेन्टर
500 बेड का हॉस्पिटल दो सप्ताह के अन्दर चालू हो जायेगासाउथ वेस्ट जिले का सबसे बड़ा सरकारी हॉस्पिटल द्वारका सेक्टर 9 में बनने जा रहा है. ये हॉस्पिटल 1725 बेड का है. ADM राकेश दहिया, SDM द्वारका पंकज गुप्ता,भूप सिंह तहसीलदार सहित PWD आला अधिकारियों ने पूरे हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. ADM राकेश दहिया ने बताया कि दिल्ली में कोरोना महामारी चल रही है, जिले के सभी हॉस्पिटल मरीजों से फुल हैं, कई जगह पर जिला प्रशासन ने आपतकाल में 20 बेड, 40 बेड के कोविड सेन्टर बनाये हैं. उन्होंने बताया कि पूरा बनने में अभी टाइम लगेगा. इसको अभी 500 बेड के आस-पास कोविड सेन्टर रूप खोलकर चालू करेंगे. दिल्ली में जनता की कोरोना बीमारी से जान बच जाए. इलाज सही तरीके से हो सके 2 सप्ताह के अन्दर चालू करने की कर देंगे. हॉस्पिटल प्रशासन और PWD अधिकारियों को दिशा निर्देश सख्त दे दिये हैं. आस-पास की जनता को बहुत राहत सुशील पवांर वकील का कहना है द्वारका जिले के आस-पास की जनता को बहुत राहत मिलेगी. कोरोना मरीज को आसानी से बेड मिलने की सम्भवना होगी. उन्होंने कहा कि धन्यवाद करते है ईटीवी भारत का, जिसने सबसे पहले इस हॉस्पिटल की खबर दिखाई थी. जिला प्रशासन तक खबर पहुंची. अब जल्द दो सप्ताह के अन्दर चालू होगा.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.