नई दिल्लीः लॉकडाउन के समय से ही दिल्ली पुलिस दिल्लीवासियों को सुरक्षित रखने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रही है. जिसमें दिल्ली पुलिस द्वारा मास्क, सैनिटाइजर, ग्लव्स आदि का वितरण करना, जागरूकता फैलाना और चालान काटना शामिल है. लेकिन बावजूद इसके, लोगों की लापरवाही को देखते हुए अभिनेता सोनू सूद ने वीडियो जारी कर दिल्ली वासियों से दिल्ली पुलिस का सहयोग करने की अपील की है. जिससे कि राजधानी में कोरोना को हराया जा सके.
वीडियो में सोनू सूद ने लोगों को बताया कि कुछ ही समय बाद त्योहारों का सीजन आ रहा है, ऐसे में यह बहुत जरूरी है कि हमें मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन का खास ध्यान रखना चाहिए. ताकि कोरोना हमसे दूर रह सके.
कोरोना से जंग जीतना बेहद जरूरी
वीडियो में उन्होंने यह भी कहा कि लॉकडाउन लगने के साथ ही कोरोना के खिलाफ शुरू की गई जंग में हमारा जीतना बेहद जरूरी है. वरना इस वायरस को रोकने के लिए सरकार, संस्थाओं और लोगों द्वारा किए गए प्रयास बेकार हो जाएंगे. ऐसे में इस वायरस को हराने में दिल्ली पुलिस को दिल्ली वासियों का सहयोग चाहिए. यह सहयोग आप लोग दूसरों को जागरूक कर और कोविड-19 नियमों का पालन करके कर सकते है.
दिल्ली पुलिस के योद्धाओं की जमकर की तारीफ
इतना ही नहीं अभिनेता सोनू सूद ने कोरोना काल में बिना अपनी जान की परवाह करते हुए लोगों की सेवा करने वाले दिल्ली पुलिस के योद्धाओं की जमकर तारीफ की और उनके द्वारा दी गई सेवाओं के लिए उन्हें धन्यवाद भी किया.