नई दिल्ली: दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने राह चलते लोगों को रोककर मोबाइल लूटने और फिर पिटाई करके पिन लेकर एटीएम कार्ड से कैश निकालने वाले सद्दाम गोरी गैंग के बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी से डाबड़ी इलाके में हुई लूट के मामले का खुलासा किया गया है. आरोपी का नाम विशाल है और वह हाल ही में रेप के मामले में जमानत पर बाहर आया था, जिसके बाद बाद उसने फिर से वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया था.
स्पेशल सीपी रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि डीसीपी अमित गोयल की देखरेख में एसीपी नरेश कुमार, इंस्पेक्टर किशन कुमार, गुलशन की टीम ने इसके बारे में टेक्निकल सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पता लगाना शुरू किया था. इसके बारे में जानकारी मिली की वह छुपकर किसी से मिलने जा रहा है. इसके बाद ट्रैप लगाकर पुलिस ने उसे धर दबोचा.
यह भी पढ़ें-Chinese Manjha: दिल्ली में चाइनीज मांझा बेचने वाला थोक विक्रेता गिरफ्तार, 422 रोल बरामद
पूछताछ में उसने बताया कि उसने अपने दो साथियों विवेक और पंकज के साथ के साथ मिलकर 26 जुलाई की रात लूट की वारदात को अंजाम दिया था. विवेक और पंकज हाल ही में मर्डर के मामले में छूटकर बाहर आए थे. विशाल ने पुलिस को बताया कि वह मूलत: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले का रहने वाला है और दिल्ली आने पर उसकी मुलाकात बदमाशों से पहचान हो गई थी. इसके बाद वह भी अपराधों को अंजाम देने लगा था.
यह भी पढ़ें-Delhi crime: हरि नगर चौकी पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, 5 मोबाइल फोन बरामद