नई दिल्ली: राजधानी में द्वारका जिले के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की पुलिस टीम ने दो शातिर झपटमारों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों मोटरसाइकिल चोरी कर द्वारका, बिंदापुर, मोहनगार्डन, डाबड़ी और रणहौला थाना इलाके में मोबाइल स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. पुलिस ने इनके पास से 5 मोबाइल बरामद किए हैं. साथ ही वारदात में इस्तेमाल की जाने वाली चोरी की मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है. डीसीपी द्वारका एम. हर्षवर्धन ने बताया कि गिरफ्तार किए गए स्नैचरों की पहचान द्वारकापुरी डाबड़ी निवासी राहुल और नगली विहार एक्सटेंशन, बापरोला निवासी सनी के रूप में हुई है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने द्वारका साउथ, बिंदापुर रणहौला, मोहन गार्डन और डाबड़ी थानों के 5 मामलों का खुलासा किया है. जबकि एक अन्य मोबाइल का पता लगाया जा रहा है.
पूछताछ में पता चला कि राहुल के ऊपर पहले से डाबड़ी और जनकपुरी थाने में 2 मामले दर्ज हैं. एसीपी ऑपरेशन रामअवतार की देखरेख में एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड के इंस्पेक्टर कमलेश कुमार, इंस्पेक्टर विकास यादव, सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार, सहायक सब इंस्पेक्टर विजय सिंह, हेड कॉन्स्टेबल मनीष, मनोज जगत सिंह, इंदर और राजवीर की टीम इन दोनों को पकड़ने के लिए लगातार छानबीन कर रही थी.
आरोपी कई वारदातों को अंजाम दे चुके थे. इसी बीच एएटीएस की पुलिस टीम ने जिन जगहों पर पर झपटमारी की वारदात को अंजाम दिया गया, उस रूट की सीसीटीवी फुटेज को चेक किया. इसके बाद टेक्निकल टीम ने छानबीन की और लोकल सोर्स को भी एक्टिव किया गया. परिणामस्वरूप सहायक सब इंस्पेक्टर तोपेश को इन दोनों के बारे में जानकारी मिली. पता चला कि ये नंगली विहार एक्सटेंशन इलाके में किसी से मिलने के लिए आने वाले हैं. सूचना पर गंदा नाला रोड पर पुलिस टीम ने ट्रैप लगाया और जैसे ही दोनों मोटरसाइकिल से वहां पहुंचे, जिसके बाद टीम ने इन्हें धर दबोचा.
यह भी पढ़ें-ठक-ठक गैंग के एक सक्रिय सदस्य को स्पेशल स्टाफ की टीम ने किया गिरफ्तार
जिस मोटरसाइकिल से ये दोनों वहां पहुंचे थे, वह मोटरसाइकिल भी चोरी की निकली. जांच में पता चला कि मोटरसाइकिल मोहनगार्डन थाना इलाके से चुराई गई थी. तलाशी में इनके पास से स्नैच किए गए दो मोबाइल फोन बरामद किए गए. इसके बाद आरोपियों की निशानदेही पर उनके ठिकानों पर छापा मारकर तीन और मोबाइल को बरामद किया गया, जिसे इन्होंने नंगली विहार एक्सटेंशन स्थित घर में छुपा रखा था. इनके खिलाफ मामला दर्ज कर और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें-धक्का देकर मोबाइल चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, छह गिरफ्तार