नई दिल्ली: उत्तम नगर विधानसभा के आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधायक नरेश बाल्याण के साथ उनके कार्यालय में पार्टी का 8वां स्थापना दिवस मनाया. विधायक एवं साउथ वेस्ट जिला समिति के चेयरमैन नरेश बाल्यान और आप नेत्री पूनम वर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ केक काटकर आप पार्टी का 8वां स्थापना दिवस मनाया.
पार्टी ने दिल्ली का विकास किया
इस अवसर पर उत्तम नगर के विधायक नरेश बाल्यान ने सभी को बधाई देते हुए कहा की आज ही के दिन 26 नवंबर 1949 को देश का संविधान तैयार हुआ था और आज ही के दिन हमारी पार्टी का जन्म भी हुआ था. मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व में बनी दिल्ली सरकार ने भ्रष्टाचार को खत्म किया है. दिल्ली में बनी हमारी सरकार के खिलाफ मोदी सरकार ने खूब अड़चन भी डाली लेकिन फिर भी हमारी पार्टी ने दिल्ली का विकास किया है.
दिल्ली में भ्रष्टाचार बिल्कुल खत्म हो गया
आप नेत्री एवं डीएमसी की नोडल अधिकारी पूनम वर्मा ने पार्टी के स्थापना दिवस पर सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने सभी को बता दिया है कि सत्ता ईमानदारी से भी चल सकती है. उन्होंने कहा जब से दिल्ली में AAP की सरकार आई है, तब से भ्रष्टाचार बिलकुल खत्म हो गया है. AAP नेत्री पूनम ने कहा कि हमारी पार्टी जाति व धर्म की राजनीति नहीं करती है सिर्फ विकास करने में विस्वास रखती है. स्थापना दिवस के इस अवसर पर उत्तम नगर के AAP पार्टी के कार्यकर्त्ता भी मौजूद रहे.