नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के चुनाव परिणाम आने के बाद जहां भाजपा हार मिलने के बाद मंथन करने में जुटी है. वहीं जीत के बाद आम आदमी पार्टी में खुशी का माहौल है. इसी कड़ी में अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए यहां से विधायक अजय दत्त (AAP MLA ajay dutt) ने आम आदमी पार्टी के नगर निगम में जीत का श्रेय केजरीवाल सरकार के कार्यों और जनता को दिया है.
अजय दत्त ने आम आदमी पार्टी को मिली जीत पर कहा कि जनता पिछले 15 सालों से भाजपा के कुशासन और भ्रष्टाचार से परेशान थी और वह बदलाव चाहती थी. इसलिए जनता ने आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान किया. उन्होंने कहा कि अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र के मदनगीर वार्ड से आम आदमी पार्टी की रिकॉर्ड जीत हुई है. साथ ही पुष्प विहार वार्ड से भी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने चुनाव जीता है.
आप विधायक ने कहा है कि जनता ने हमें मौका दिया है और हम इसे लेकर वैसे ही काम करेंगे, जैसे राज्य में पार्टी ने दिल्ली की जनता के हित में काम किया है. उन्होंने यह भी कहा कि अब हम दिल्ली में निगम के मुख्य काम यानी साफ-सफाई पर काम करेंगे और भाजपा ने दिल्ली में जो कूड़े के पहाड़ बनाए हैं, उसे खत्म करेंगे. इसके साथ ही पार्कों का भी अच्छा रख-रखाव किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-MCD चुनाव में आप की जीत के बाद गरीब तबके में खुशी, जानिए, क्या कहा ई-रिक्शा वालों ने
बता दें, दिल्ली नगर निगम चुनाव के परिणाम आने के बाद अब आप एमसीडी में सरकार बनाने जा रही है. वहीं, अंबेडकर नगर विधानसभा के 3 में 2 वार्डों पर आप विजयी हुई है, जबकि 1 सीट पर भाजपा प्रत्याशी को जीत मिली है. यहां के मदनगीर वार्ड से आप उम्मीदवार गीता ने भाजपा की उम्मीदवार मनीषा को 7,027 वोटों से हराया है.
पुष्प विहार वार्ड से आम आदमी पार्टी के अरुण नवारिया ने भाजपा प्रत्याशी नरेश को 3,607 वोटों से हराया है. इसके अलावा खानपुर वार्ड से भाजपा की उम्मीदवार ममता यादव चुनाव जीती हैं जिन्होंने आम आदमी पार्टी की सुमन गुप्ता को 2,761 वोटों से हराया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप