नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मोहन गार्डन पुलिस थाने की क्रैक टीम ने एक आरोपी को हथियार के साथ पकड़ा है. आरोपी जेल से बेल पर छूटा हुआ था और कंट्री मेड पिस्टल लेकर घूम रहा था. डीसीपी एन्टो अल्फोंस ने बताया कि पुलिस उन अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखी हुई थी जो जेल से रिहा होने के बाद फिर से आपराधिक गतिविधियों में लग गए थे.
ये है पूरा मामला
पुलिस को जब पता चला की एक व्यक्ति अवैध हथियार के साथ अपराध करने की फिराक में है, तो जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर बलजीत सिंह ने एक रेड कंडक्ट की. जिसमें पुलिस ने पाया कि एक व्यक्ति बाइक पर भागने की कोशिश कर रहा है तभी पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया. तलाशी में आरोपी के पास से एक कंट्री मेड पिस्टल और एक कारतूस बरामद किया गया है.
अपराधी की पहचान आशीष के रूप में हुई है, जो इसी साल जनवरी में जेल से बेल पर रिहा हुआ था. पूछताछ के दौरान आशीष ने पुलिस को बताया कि वह पहले भी तीन क्रिमिनल केस में शामिल था.