नई दिल्ली: पंजाबी बाग स्थित महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण सोनीपत के एक पुलिसकर्मी का इलाज चल रहा था. इस दौरान उसकी मौत हो गई थी. मामले की जब आगे की जांच की गई तो महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल में 83 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया था. जिसमे से 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बाकी अन्य 77 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया है.
डीएम लेंगी कर्मचारियों पर एक्शन
इस बात की पुष्टि वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की मजिस्ट्रेट नेहा बंसल ने ईटीवी भारत से की है. इसके अलावा उन्होंने हॉस्पिटल के उन कर्मचारियों पर भी एक्शन लेने की बात कही है, जो इस लापरवाही में शामिल थे.
अस्पताल की लापरवाही से हुई मौत
बता दें कि 13 मार्च को एसआई खिलराम को कोरोना से संक्रमित होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वही इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. मौत का कारण अस्पताल प्रशासन की लापरवाही को ठहराया जा रहा है. पुलिसकर्मी के शव को परिजनों को सौंप दिया गया था. जिसके बाद सोनीपत में उसका अंतिम संस्कार किया गया. जिसमें करीब 35 लोग शामिल हुए थे.
पुलिसकर्मी की मौत की जानकारी मिलते ही अस्पताल की लापरवाही पर सोनीपत प्रशासन ने मामला दर्ज करवाया. उसके बाद इस मामले की जांच शुरू हुई थी.