नई दिल्ली: शुक्रवार को लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर जान जोखिम में डालकर बैरिकेट्स लगाकर द्वारका पुलिस चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान 6 डॉक्टरों की टीम ने पुलिसकर्मियों को मौके पर पहुंचकर खुद को सुरक्षित रखने और कोरोना वायरस से बचाव के लिए उपाय बताएं.
डॉक्टर्स की सलाह
डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंस ने बताया की डॉक्टर्स ने बताया कि-
- चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों के हाथ बार-बार बैरिकेट्स और अन्य गाड़ियों पर लगते है. जिससे वायरस फैलने का खतरा रहता है.
इसलिए पुलिसकर्मियों को लगातार अपने हाथों को सैनिटाइज करना चाहिए - पुलिस कर्मियों को अपने रिवाल्वर, बेल्ट (या कोई भी मैटल से जुड़ी चीज) को भी सैनिटाइज करना चाहिए.
- कोरोना वायरस सबसे ज्यादा देर तक मेटल से बनी चीजों के संपर्क में रहता है, जिसके कारण चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों को भी इससे खतरा रहता है.
- पुलिसकर्मियों को ड्यूटी खत्म कर घर जाने के बाद फौरन अपने कपड़ों को आराम से उतारकर धोने के लिए डाल देना चाहिए.
- उसके बाद अपने हाथ, पाव और चेहरे को अच्छी तरह से साबुन से धोकर हाथों पर सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना चाहिए.
ग्लव्स और मास्क पहनकर ही काम करें.
वही डीसीपी द्वारका एंटो अल्फोंस ने बताया कि उन्होंने डॉक्टर्स की टीम से आग्रह किया था कि वह ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों को आकर जागरूक करें और उनका हौसला बढ़ाएं.
इस दौरान डॉक्टरों की टीम ने पुलिसकर्मियों को दस्ताने, मास्क भी पिकेट पर उपलब्ध कराए.