नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की टीम ने अवैध शराब तस्करों पर शिकंजा कसते हुए बुधवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 6,200 क्वार्टर (124 कार्टन) शराब जब्त किया है. साथ इनके पास से वारदात में इस्तेमाल की जाने वाली चार कारें भी जब्त की गई है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से दिल्ली के नेटवर्क के बारे में जानकारी लेने की कोशिश कर रही है.
डीसीपी आउटर हरेंद्र सिंह ने बताया कि बाहरी जिला की स्पेशल स्टॉफ के इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार की देखरेख में टिकरी बॉर्डर मेट्रो स्टेशन के पास बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की चैकिंग किया जा रहा था. उसी दौरान एक सूचना पर बहादुरगढ़ से टिकरी बॉर्डर की ओर आ रही एक सेंट्रो कार को रोका गया. ड्राइवर की पहचान नवीन उर्फ कालू के रूप में हुई. कार से 30 कार्टन अवैध शराब बरामद की गई. यह शराब केवल हरियाणा में बिक्री के लिए मान्य थी.
दूसरा मामला: मुंडका थाने में तैनात हेड कांस्टेबल धर्मबीर और कांस्टेबल देवेंद्र गश्त के दौरान टिकरी बॉर्डर के पास पीवीसी रोड पर बहादुरगढ़ की ओर से आती हुई एक कार को रोका. जांच के दौरान गांड़ी में रखे 32 कार्टन अवैध शराब को जब्त कर ड्राइवर पंकज कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया.
तीसरे मामला: कांस्टेबल अर्जुन और अजय ने मास्टर प्रॉपर्टी, स्कूल वाली गली, टिकरी कलां के पास से एक कार से 20 कार्टन अवैध शराब जब्त कर तरुण मेहतो को गिरफ्तार किया.
42 कार्टन अवैध शराब जब्त: एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड में तैनात एसआई अरुण कुमार, एएसआई जोगिंदर कांस्टेबल संजीव ने घेवरा गांव से रोहतक रोड की ओर आ रही एक सफेद रंग की रेनॉल्ट क्विड कार को रोक छानबीन की. इस दौरान कार से 42 कार्टन अवैध शराब जब्त की गई. पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान नीरज के तौर पर हुई है.
ये भी पढ़ें: Delhi Police Recruitment: 9 लाख रुपए में बेचा कांस्टेबल का पद, बहाली बाद पैसा नहीं देने पर बिगड़ी बात, तब फूटा भंडा
ये भी पढ़ें: Gangster Neeraj Bawana: गैंगस्टर नीरज बवानिया के नाम पर बिजनेसमैन से मांगी 6 लाख की फिरौती, 3 गिरफ्तार