नई दिल्ली: रोहतक से बहादुरगढ़-टिकरी बॉर्डर जाने वाले मुख्य रास्ते पर 30 किलोमीटर से ज्यादा लंबा जाम लग गया है. फ्लाई ओवर पर गाड़ियां भरी पड़ी हैं और लगातार पंजाब के किसान ट्रैक्टर, ट्रक, ट्रॉली और अलग-अलग गाड़ियों से टिकरी बॉर्डर पहुंच रहे हैं.
6 महीने का राशन लेकर आए किसान
इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह फ्लाई ओवर पर गाड़ियों की लंबी कतार लगी है और गाड़ियां जाम में फंसी हुई हैं. जब पूरा का पूरा फ्लाईओवर भर गया, तो किसानों की छोटी गाड़ियां नीचे से होकर निकल रही हैं. पंजाब से आने वाले किसान का कहना कि हम लोग 6 महीने का राशन लेकर आए हैं और इस बार आर-पार का फैसला करके ही लौटेंगे.
कृषि बिल को वापस ले केंद्र सरकार
किसानों का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा जो कृषि बिल पास किया गया है वह किसान विरोधी है और उससे किसानों का ही नुकसान होने वाला है इसलिए सरकार को बिल वापस लेना ही पड़ेगा.