नई दिल्ली: द्वारका पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्र में हुए अपराधिक मामले में तीन कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पहला मामला द्वारका साउथ थाना इलाके का है, जहां पुलिस ने लूट, स्नैचिंग और हत्या के प्रयास के मामले में 11 साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी की पहचान विमल कुमार के रूप में हुई है.
DCP का बयान: द्वारका डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि विमल कुमार ने द्वारका सेक्टर 23, उत्तम नगर और रान्होला थाना इलाकों में वारदात को अंजाम दिया था. करीब 16 साल पुराने मामले में पुलिस को इसकी तलाश थी. वहीं द्वारका कोर्ट ने इसे लगभग 11 साल पहले भगोड़ा घोषित कर दिया था. आरोपी ठिकाना बदलकर छुप रहा था. इसी बीच पुलिस टीम को सूचना मिली की वह मोहन गार्डन इलाके में छुपा हुआ है. ट्रैप लगाकर इसी पकड़ लिया गया. और कोर्ट में पेश करने के बाद इसे न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया है.
जॉयराइडिंग के लिए करते थें चोरी: वहीं, दूसरा मामला विपिन गार्डन इलाके का है. जहां एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की टीम ने दो शातिर ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है, जो जॉयराइडिंग के लिए बाइक या स्कूटी की चोरी करते थें. पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान विपिन गार्डन इलाके के रहने वाले वसीम और रंजीत के रूप में हुई है.
DCP का बयान: मामले की जानकारी देते हुए द्वारका डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि वसीम पर चोरी और लूट के पहले से ही 11 मामले दर्ज हैं. दोनों मिलकर जॉयराइडिंग के लिए स्कूटी और मोटरसाइकिल चुराते थे. उससे घूमते फिरते थे, जब स्कूटी-बाइक का पेट्रोल खत्म हो जाता था तो उसके पार्ट्स को लोकल स्क्रैप डीलर को बेच देते थे.
पूछताछ में वसीम ने बताया कि वह अपने साथी रंजीत के साथ मिलकर चोरी और स्नैचिंग की बारदात को अंजाम देता था. दोनों ने अपने उपर लगे आरोपों को स्वीकार कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें-Crime In Delhi: भजनपुरा हत्याकांड का दिल्ली पुलिस ने किया खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार