ETV Bharat / state

IGI एयरपोर्ट पर धरे गए तीन चीनी नागिरक, 1 करोड़ 42 लाख का सोना बरामद - सोना

इंदिरा गांधी एयरपोर्ट की कस्टम टीम ने हांगकांग से दिल्ली आ रहे 3 चीनी नागरिकों को हिरासत में लिया है. इनपर सोना तस्करी का आरोप है.

3 chinese citizens arrested for smuggling gold at igai airport in delhi
author img

By

Published : Jul 29, 2019, 8:17 PM IST

नई दिल्ली: कस्टम की टीम ने हांगकांग से दिल्ली आ रहे तीन चीनी नागरिकों को हिरासत में लिया है. जो लगभग साढ़े चार किलो सोना गैर-क़ानूनी तरीके से दिल्ली ला रहे थे. इस सोने की कीमत 1 करोड़ 42 लाख से भी ज्यादा बताई जा रही है.

एयरपोर्ट से धरे गए तीन चीनी नागिरक

रियात से हांगकांग होते हुए दिल्ली आ रहे थे
मामला इंदिरा गांधी एयरपोर्ट का है. जहां कस्टम के डिप्टी कमिश्नर हेमंत रोहिल्ला ने बताया कि टीम को सूत्रों से यह सूचना मिली थी कि कुछ लोग रियात से हांगकांग होते हुए दिल्ली आ रहे हैं. जिनकी पहचान करने पर उन्हें पता लगा कि यह चीनी नागरिक हैं.

स्क्रू, बुद्ध की मूर्तियां, ब्रेसलेट्स बरामद
ये तीनों अपने साथ सोना छिपा कर ला रहे थे. जब कस्टम की टीम ने रोक कर इन तीनों की जांच की तो उनके पास से सोने के बने कुछ स्क्रू, बुद्ध की मूर्तियां, हाथ में पहने हुए ब्रेसलेट्स जैसी चीजें मिली. जिनका वजन लगभग साढ़े चार किलो था.


कस्टम की टीम ने इनके किसी संगठन से जुड़े होने की भी जांच कर रही है. इस मामले को नेशनल सिक्योरिटी से भी जोड़ कर देखा जा रहा है.

नई दिल्ली: कस्टम की टीम ने हांगकांग से दिल्ली आ रहे तीन चीनी नागरिकों को हिरासत में लिया है. जो लगभग साढ़े चार किलो सोना गैर-क़ानूनी तरीके से दिल्ली ला रहे थे. इस सोने की कीमत 1 करोड़ 42 लाख से भी ज्यादा बताई जा रही है.

एयरपोर्ट से धरे गए तीन चीनी नागिरक

रियात से हांगकांग होते हुए दिल्ली आ रहे थे
मामला इंदिरा गांधी एयरपोर्ट का है. जहां कस्टम के डिप्टी कमिश्नर हेमंत रोहिल्ला ने बताया कि टीम को सूत्रों से यह सूचना मिली थी कि कुछ लोग रियात से हांगकांग होते हुए दिल्ली आ रहे हैं. जिनकी पहचान करने पर उन्हें पता लगा कि यह चीनी नागरिक हैं.

स्क्रू, बुद्ध की मूर्तियां, ब्रेसलेट्स बरामद
ये तीनों अपने साथ सोना छिपा कर ला रहे थे. जब कस्टम की टीम ने रोक कर इन तीनों की जांच की तो उनके पास से सोने के बने कुछ स्क्रू, बुद्ध की मूर्तियां, हाथ में पहने हुए ब्रेसलेट्स जैसी चीजें मिली. जिनका वजन लगभग साढ़े चार किलो था.


कस्टम की टीम ने इनके किसी संगठन से जुड़े होने की भी जांच कर रही है. इस मामले को नेशनल सिक्योरिटी से भी जोड़ कर देखा जा रहा है.

Intro:कस्टम की टीम ने हांगकांग से दिल्ली आ रहे तीन चीनी नागरिकों को हिरासत में लिया है. जो लगभग साढ़े चार किलो सोना गैर-क़ानूनी तरीके से दिल्ली ला रहे थे. इस सोने की कीमत एक करोड़ 42 लाख से भी ज्यादा बताई जा रही है.




Body:मामला इंदिरा गाँधी एयरपोर्ट का है. कस्टम के डिप्टी कमिश्नर ऑफ हेमंत रोहिल्ला ने बताया कि टीम को सूत्रों से यह सूचना मिली थी कि कुछ लोग रियात से हांगकांग होते हुए दिल्ली आ रहे हैं. जिनकी पहचान करने पर उन्हें पता लगा कि यह चीन के नागरिक हैं.
ये तीनों अपने साथ सोना छुपा कर ला रहे हैं. जब कस्टम की टीम ने रोक कर इन तीनो की जांच की तो उनके पास से सोने के बने कुछ स्क्रू, बुद्धा की मूर्तियां, हाथ में पहने हुए ब्रेसलेट्स, और अन्य कुछ चीजे मिली. जिनका वजन लगभग साढ़े चार किलो था.
Conclusion:कस्टम की टीम ने इनके किसी अन्य संगठन से जुड़े होने की भी जाँच कर रहे है. साथ ही इस मामले को नेशनल सिक्योरिटी से भी जोड़ कर देखा जा रहा है. जिसमे आगे की तफ्तीश अभी जारी है.

बाईट '--हेमंत रोहिल्ला ( डिप्टी कमिश्नर, कस्टम )

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.