नई दिल्ली: राजधानी में ऑर्गेनाइज्ड क्राइम के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत बाहरी जिले की स्पेशल स्टाफ और विजिलेंस की टीम ने दो अलग-अलग थाना इलाकों में छापा मारकर 21 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास लगभग 50 हजार रुपये कैश, कई मोबाइल, स्कैनर मशीन और काफी मात्रा पर्चियां बरामद की गई हैं.
डीसीपी हरेंद्र सिंह ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद टीम ने छापा मारा. पहले मामले में बाहरी जिले की विजिलेंस टीम ने रणहैला थाना इलाके में सट्टा खेले जाने वाली जगह से सात लोगों को गिरफ्तार किया गया और मौके से 51 सट्टे की पर्चियां लगभग 26 हजार रुपये कैश, कैलक्यूलेटर, स्कैनर मशीन, कई मोबाइल आदि बरामद किए गए. इसके बाद विजिलेंस की टीम ने सभी आरोपियों के खिलाफ रणहौला थाने में एफआईआर दर्ज कराई.
वहीं दूसरे मामले में स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने मुंडका थाना क्षेत्र में सट्टा खेले जा रहे जगह का पर्दाफाश करते हुए 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया. डीसीपी ने बताया कि यहां से लगभग 24 हजार रुपये कैश के साथ अन्य सामान भी बरामद किए गए. दोनों ही मामलों में विजिलेंस टीम ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. अब आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि वे कब से इन जगहों पर सट्टा खेल रहे थे और क्या उनके संपर्क में ऐसे भी लोग हैं, जो सट्टा खेलने वाली जगह चला रहे हैं.
यह भी पढ़ें-Ghaziabad Crime: लाइसेंसी शराब की दुकान पर नकली शराब जब्त, 4 आरोपी गिरफ्तार