नई दिल्ली: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल -2 सीआईएसएफ सुरक्षाकर्मियों ने महाराष्ट्र जा रहे एक यात्री को 20 कारतूसों के साथ पकड़ा है. जिसे आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
तलाशी के दौरान बरामद हुए कारतूस
सीआईएसफ प्रवक्ता के अनुसार, चेकिंग के दौरान इस यात्री पर सीआईएसएफ सुरक्षाकर्मियों को शक हुआ. शक के आधार पर यात्री और उसके बैग की तलाशी के दौरान 7.65mm कैलीबर के 20 कारतूस बरामद हुए.
ये भी पढ़ें- EDMC मारपीट मामला: मेयर की कार्रवाई, नेता विपक्ष समेत दो पार्षद निलंबित
कारतूस के संबंध में कोई वैलिड डॉक्यूमेंट नहीं
पूछताछ करने पर यात्री इन कारतूस के संबंध में ना तो कोई जवाब दे पाया और ना ही कोई वैलिड डॉक्यूमेंट दिखा पाया. मामले की सूचना तुरंत आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही टर्मिनल 2 के सिक्योरिटी होल्ड एरिया पर पहुंची. एयरपोर्ट पुलिस ने कारतूसों को जब्त करते हुए यात्री को गिरफ्तार कर लिया.