नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की टीम ने उजबेग मूल के 2 विदेशी नागरिकों (Uzbeg nationals detained )को पकड़ा है, जिनके पास से एक लाख 14 हजार 600 अमेरिकी डॉलर बरामद किये गये हैं. आरोपियों की पहचान उज्बेकिस्तान के उम्मातोव शेरज़ोड और सैफुल्लाएव सरदोर के रूप में हुई है.
CISF प्रवक्ता के अनुसार CISF ने टर्मिनल 3 के सिक्योरिटी होल्ड एरिया में एयर अरेबिया की फ्लाइट नम्बर G9-466 से शारजाह जा रहे दो संदिग्ध यात्रियों के लगेज की स्क्रीनिंग के बाद उनके लगेज को जांच के लिए रोका गया. सिक्योरिटी जांच में उसके बैग से CISF ने 19 हजार 200 और 95 हजार 400 अमेरिकी डॉलर बरामद ( Uzbeg nationals detained with US dollars) किया गया. आरोपी यात्रियों से बरामद कुल 1 लाख 14 हजार 600 अमेरिकी डॉलर की कीमत भारतीय रुपयों में 86 लाख रुपये बताई जा रही है.
पूछताछ में वो इन करेंसी को ले जाने का कोई वैध डॉक्युमेंट्स नहीं दे पाया, जिस पर सीआईएसएफ ने बरामद डॉलर को जब्त कर यात्रियों सहित कस्टम के हवाले कर दिया.
यूएस डॉलर के साथ हिरासत में लिये गये 2 उजबेग नागरिक, नहीं दिखा पाये जरूरी कागजात - इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट हिरासत में उजबेग नागरिक
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर CISF की टीम ने उजबेग मूल के 2 विदेशी नागरिकों को पकड़ा है, जिनके पास से एक लाख 14 हजार 600 अमेरिकी डॉलर बरामद (Uzbeg detained with US dollars)किये गये हैं. आरोपी इस करेंसी को लेकर जरूरी कागजात नहीं दे पाये, जिसके चलते करंसी को जब्त कर कस्टम के हवाले कर दिया गया है.
नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की टीम ने उजबेग मूल के 2 विदेशी नागरिकों (Uzbeg nationals detained )को पकड़ा है, जिनके पास से एक लाख 14 हजार 600 अमेरिकी डॉलर बरामद किये गये हैं. आरोपियों की पहचान उज्बेकिस्तान के उम्मातोव शेरज़ोड और सैफुल्लाएव सरदोर के रूप में हुई है.
CISF प्रवक्ता के अनुसार CISF ने टर्मिनल 3 के सिक्योरिटी होल्ड एरिया में एयर अरेबिया की फ्लाइट नम्बर G9-466 से शारजाह जा रहे दो संदिग्ध यात्रियों के लगेज की स्क्रीनिंग के बाद उनके लगेज को जांच के लिए रोका गया. सिक्योरिटी जांच में उसके बैग से CISF ने 19 हजार 200 और 95 हजार 400 अमेरिकी डॉलर बरामद ( Uzbeg nationals detained with US dollars) किया गया. आरोपी यात्रियों से बरामद कुल 1 लाख 14 हजार 600 अमेरिकी डॉलर की कीमत भारतीय रुपयों में 86 लाख रुपये बताई जा रही है.
पूछताछ में वो इन करेंसी को ले जाने का कोई वैध डॉक्युमेंट्स नहीं दे पाया, जिस पर सीआईएसएफ ने बरामद डॉलर को जब्त कर यात्रियों सहित कस्टम के हवाले कर दिया.