नई दिल्ली: वसंतकुंज इलाके में 10 साल की बच्ची के साथ हैवानियत की वारदात सामने आई है. हैरानी की बात ये है कि इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी के साथ एक महिला भी शामिल है जो ट्यूशन पढ़ाती है. आरोप ये भी है कि स्कूल की इस महिला टीचर ने बच्ची को ट्यूशन पढ़ाने के बहाने अपने घर बुलाया और वहां आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया.
जानकारी के मुताबिक बच्ची के साथ कई दिन तक हैवानियत होती रही. बच्ची ने आरोपी की करतूत के बारे में पहले टीचर को खुलकर बताया लेकिन उसकी टीचर ने उसकी कोई मदद नहीं की. हालांकि मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. बच्ची की मेडिकल जांच के बाद उसके बयान लिए गए हैं.
पुलिस के मुताबिक पीड़ित बच्ची एक सरकारी स्कूल में तीसरी क्लास में पढ़ती है. उसकी मां की मौत हो चुकी है और उसका पिता दूसरी शादी कर अलग रह रहा है.
बच्ची अपने रिश्तेदारों के घर रहती है. उसके दो रिश्तेदार ग्रेटर कैलाश स्थित एक घर में काम करते हैं. वो लोग उस महिला को दादी बोलते थे. माइकल उनका बेटा है, बच्ची भी अपने रिश्तेदार के साथ दादी के घर चली जाती थी जब भी माइकल बच्ची को अकेला देखता तो उसके साथ छेड़खानी शुरू कर देता. इतना ही नहीं इसी घर में एमा नाम की एक टीचर का आना जाना था. इसी टीचर की मदद से आरोपी ने कई बार बच्ची से दुष्कर्म किया.
पीड़ित बच्ची ने पुलिस को अपने बयान में सारी बात बताई, पुलिस ने मेडिकल जांच के बाद दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है, मुख्य आरोपी की पहचान माइकल (55) के रूप में हुई है.और दूसरे आरोपी की पहचान एमा (45) के रूप में हुई है. ये दोनों कैलाश कॉलोनी ग्रेटर कैलाश निवासी है. आरोपी महिला एक स्कूल में इंग्लिश टीचर है और वही दूसरा आरोपी पहाड़ों पर चढ़ने आदि की ट्रेनिंग देने वाली कंसलटेंसी चलाता है.