ETV Bharat / state

Crime In Delhi: सनलाइट कॉलोनी चाकू गोद कर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - सनलाइट कॉलोनी चाकू गोद कर युवक की हत्या

दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के सनलाइट कॉलोनी थाना क्षेत्र इलाके में एक युवक की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई है. इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 19, 2023, 12:38 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लोग जरा-जरा सी बातों को लेकर इतने आग बबूला हो जाते हैं कि वह किसी की हत्या करने से भी नहीं डरते हैं और हत्या जैसे अपराध को अंजाम दे डालते हैं. यह दिल दहला देने वाला मामला दक्षिण पूर्वी जिले के सनलाइट कॉलोनी थाना क्षेत्र इलाके का है, जहां एक युवक की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान साजिद के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 22 साल बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार मृतक साजिद संगम विहार का रहने वाला है. वह मंगलवार शाम सनलाइट कॉलोनी इलाके में किसी काम से गया था. इसी दौरान आरोपी से उसकी किसी बात को लेकर बहस हो गई और झगड़ा शुरू हो गया. यह इतना बढ़ गया कि आरोपी ने चाकू निकालकर मृतक साजिद पर हमला कर दिया. जिससे साजिद लहूलुहान हो गया. अधिक खून बहने के कारण साजिद की मौत हो गई. सूचना के बाहर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

वहीं, इस मामले में सनलाइट कॉलोनी थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. साथ ही एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इससे पहले शाहदरा जिले में सलमान नामक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में आरोपी शख्स और उसके एक बेटे को पकड़ा गया है. आरोपी ने बताया कि सलमान की उसकी बेटी से दोस्ती थी, लेकिन वह इस रिश्ते के खिलाफ था. उसे कई बार समझाया भी था, लेकिन नहीं मानने पर उसकी हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें : शाहदराः जाफराबाद में शख्स की चाकू गोदकर हत्या मामले में आरोपी पिता-पुत्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लोग जरा-जरा सी बातों को लेकर इतने आग बबूला हो जाते हैं कि वह किसी की हत्या करने से भी नहीं डरते हैं और हत्या जैसे अपराध को अंजाम दे डालते हैं. यह दिल दहला देने वाला मामला दक्षिण पूर्वी जिले के सनलाइट कॉलोनी थाना क्षेत्र इलाके का है, जहां एक युवक की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान साजिद के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 22 साल बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार मृतक साजिद संगम विहार का रहने वाला है. वह मंगलवार शाम सनलाइट कॉलोनी इलाके में किसी काम से गया था. इसी दौरान आरोपी से उसकी किसी बात को लेकर बहस हो गई और झगड़ा शुरू हो गया. यह इतना बढ़ गया कि आरोपी ने चाकू निकालकर मृतक साजिद पर हमला कर दिया. जिससे साजिद लहूलुहान हो गया. अधिक खून बहने के कारण साजिद की मौत हो गई. सूचना के बाहर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

वहीं, इस मामले में सनलाइट कॉलोनी थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. साथ ही एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इससे पहले शाहदरा जिले में सलमान नामक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में आरोपी शख्स और उसके एक बेटे को पकड़ा गया है. आरोपी ने बताया कि सलमान की उसकी बेटी से दोस्ती थी, लेकिन वह इस रिश्ते के खिलाफ था. उसे कई बार समझाया भी था, लेकिन नहीं मानने पर उसकी हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें : शाहदराः जाफराबाद में शख्स की चाकू गोदकर हत्या मामले में आरोपी पिता-पुत्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.