नई दिल्ली: दिल्ली के जामिया नगर थाना क्षेत्र के जाकिर नगर में गर्लफ्रेंड को लेकर युवकों के दो गुट में हुए चाकूबाजी में एक युवक की मौत हो गई थी. इस मामले में दक्षिण-पूर्वी जिला पुलिस की एएटीएस टीम ने दो नाबालिगों सहित तीन आरोपियों को पकड़ा है. आरोपी की पहचान 19 वर्षीय ताबिश उर्फ दानिश के रूप में हुई है. जिसने अपने नाबालिग दोस्त के कहने पर पांच लोगों को चाकू मार दिया था, जिसमें से एक की मौत हो गई थी. जबकि चार लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं.
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के डीसीपी राजेश देव ने बताया कि मृतक मोहम्मद शेयान जाकिर नगर में अपने परिवार के साथ रहता था. शेयान अपना खुद का काम करता था. जबकि घायलों में आदिब, सेहल जाफर, अफजल व श्याम शामिल हैं. सभी जाकिर नगर के रहने वाले हैं. एम्स में भर्ती अफजल ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि उनके इलाके में रहने वाले बिलाल की प्रेमिका उसे छोड़कर चली गई है.
इसे भी पढ़ें: नोएडा में चलती कार में लगी अचानक आग, दो लोग झुलसे
बिलाल को शक था कि उसकी दोस्ती आदिब के साथ है. और उसकी प्रेमिका आदिब के चलते ही उसे छोड़ कर गई है. 28 अप्रैल की रात करीब साढ़े नौ बजे दोनों की फोन पर बात हुई और गली संख्या छह में मामले को सुलझाने के लिए बैठक बुलाई गई. बिलाल अपने दोस्त शोएब, ताबिश, हमजा, साबिर और सात अन्य लोगों के साथ पहुंचा था. जबकि आदिब के साथ बाकी घायल मौजूद थे.
बिलाल का कहना था कि आदिब ने उसकी प्रेमिका से दोस्ती कर उसे छोड़ने के लिए कहा है. इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा होने लगा. झगड़े के दौरान ताबिश ने चाकू निकाल लिया और आदिब और उसके दोस्तों पर हमला कर दिया. इस हमले में शेयान की मौत हो गई. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की. एएटीएस इंचार्ज राजेन्द्र सिंह डागर की टीम ने रविवार देर रात आरोपियों को हापुड़ और सियाना से दबोच लिया. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
इसे भी पढ़ें: Delhi Crime: सराय काले खां इलाके से एक ही परिवार के दो बच्चे गायब