ETV Bharat / state

यमुना में डूबकर युवक की मौत, पुलिस ने शुरू की जांच - डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव

यमुना में डूबकर बुधवार को एक युवक की मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक व्यक्ति ने यमुना में छलांग लगा दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

Youth jumps into Yamuna from DND flyover
Youth jumps into Yamuna from DND flyover
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 6:51 PM IST

Updated : Jun 15, 2023, 11:53 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के डीएनडी फ्लाईओवर के पास यमुना नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बुधवार की दोपहर एक व्यक्ति ने मोटरसाइकिल को डीएनडी फ्लाईओवर पर रोका और यमुना नदी में छलांग लगा दी. लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. रेस्क्यू टीम द्वारा डेड बॉडी निकाली जा चुकी है.

यमुना में छलांग लगाने वाले युवक की पहचान विजय सिंह(24) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से हिसार हरियाणा का रहने वाला था और नोएडा में इलेक्ट्रिशियन का काम कर रहा था. पुलिस ने उसके परिजनों को इस संबंध में सूचना दे दी है.

मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव ने बताया कि, व्यक्ति के यमुना में छलांग लगाने के संबंध में सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर पुलिस टीम भेजी गई. इस दौरान पुलिस ने वहां मोटरसाइकिल खड़ी देखी जो द्वारका के रहने वाले एक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड पाई गई है. कॉल करने वाले व्यक्ति ने पुलिस को बताया था कि वह नदी में मछली पकड़ रहा था, तभी उसने व्यक्ति को छलांग लगाते हुए देखा.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद: नहर में छलांग लगाकर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, NDRF की टीम ने बचाई जान

उन्होंने यह भी बताया कि संबंधित थाने को मोटरसाइकिल मालिक का पता लगाने के लिए के संबंध में सूचना दी गई है. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इससे पहले गाजियाबाद में व्यक्ति द्वारा नहर में छलांग लगाने का मामला सामने आया था. हालांकि उस घटना में व्यक्ति को बचा लिया गया था.

यह भी पढ़ें-Pollution Increased in Yamuna: बारिश के बाद यमुना के जलस्तर में हुई बढ़ोतरी, लेकिन झाग जस की तस

नई दिल्ली: दिल्ली के डीएनडी फ्लाईओवर के पास यमुना नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बुधवार की दोपहर एक व्यक्ति ने मोटरसाइकिल को डीएनडी फ्लाईओवर पर रोका और यमुना नदी में छलांग लगा दी. लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. रेस्क्यू टीम द्वारा डेड बॉडी निकाली जा चुकी है.

यमुना में छलांग लगाने वाले युवक की पहचान विजय सिंह(24) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से हिसार हरियाणा का रहने वाला था और नोएडा में इलेक्ट्रिशियन का काम कर रहा था. पुलिस ने उसके परिजनों को इस संबंध में सूचना दे दी है.

मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव ने बताया कि, व्यक्ति के यमुना में छलांग लगाने के संबंध में सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर पुलिस टीम भेजी गई. इस दौरान पुलिस ने वहां मोटरसाइकिल खड़ी देखी जो द्वारका के रहने वाले एक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड पाई गई है. कॉल करने वाले व्यक्ति ने पुलिस को बताया था कि वह नदी में मछली पकड़ रहा था, तभी उसने व्यक्ति को छलांग लगाते हुए देखा.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद: नहर में छलांग लगाकर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, NDRF की टीम ने बचाई जान

उन्होंने यह भी बताया कि संबंधित थाने को मोटरसाइकिल मालिक का पता लगाने के लिए के संबंध में सूचना दी गई है. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इससे पहले गाजियाबाद में व्यक्ति द्वारा नहर में छलांग लगाने का मामला सामने आया था. हालांकि उस घटना में व्यक्ति को बचा लिया गया था.

यह भी पढ़ें-Pollution Increased in Yamuna: बारिश के बाद यमुना के जलस्तर में हुई बढ़ोतरी, लेकिन झाग जस की तस

Last Updated : Jun 15, 2023, 11:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.