ETV Bharat / state

ओखला औद्योगिक इलाके में युवक की पीटकर हत्या - Okhla Industrial Area

घटना दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र के फेस-2 इलाके की है. रविवार रात ड्राइवरों के बीच राजनीतिक चर्चा को लेकर झगड़ा हुआ और दोस्त ने ही दोस्त की हत्या कर दी. मौके पर नमकीन के पैकेट और शराब की बोतल मिली है, जिससे अंदाज लगाया जा रहा है कि रात को इन लोगों ने शायद ड्रिंक भी किया था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 10, 2023, 6:33 PM IST

Updated : Apr 10, 2023, 10:40 PM IST

ओखला औद्योगिक इलाके में युवक की पीटकर हत्या

नई दिल्ली: ओखला इलाके में रविवार देर रात शराब पीने के दौरान राजनीतिक चर्चा हुई और यह चर्चा झगड़े में बदल गई. इसके बाद एक दोस्त ने अपने ही दोस्त की पीट पीट कर हत्या कर दी. आरोपी विकास चौहान और मृतक प्रभुनाथ ट्रक चालक हैं. पूरे मामले में ओखला औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने मृतक प्रभुनाथ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या की धारा में केस दर्ज कर आरोपी विकास की तलाश शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक 45 वर्षीय प्रभुनाथ ट्रक चालक था और ओखला औद्योगिक क्षेत्र के फेस-2 स्थित गौरव गुड्स कैरियर ट्रांसपोर्ट के यहां काम करता था. प्रभुनाथ मूलत: बिहार का रहने वाला था और उसका परिवार बिहार में अपने पैतृक गांव में रहता है. 9 अप्रैल की रात प्रभुनाथ अपने ट्रक का माल उतार कर ऑफिस पहुंचा था. ऑफिस पर पहले से ही आरोपी विकास चौहान अपने ट्रक के साथ मौजूद था. दोनों के पास कोई काम नहीं था. ऐसे में दोनों ने ऑफिस के पास ही खाना बनाया और उसकी कमरे में शराब पी.

इसे भी पढ़ें: Delhi: प्रेम नगर में दुल्हन करती रही इंतजार, बारात लेकर नहीं पहुंचा दूल्हा, परिजनों ने दहेज का मामला बताया

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शराब पीने के दौरान विकास और प्रभुनाथ के बीच राजनैतिक चर्चा को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान प्रभुनाथ कि कोई बात विकास को बुरी लग गई. इसको लेकर विकास ने विरोध जताया और दोनों के बीच हाथापाई होने लगी और हाथापाई के दौरान विकास ने प्रभुनाथ का धक्का दे दिया. धक्का लगने से वह नीचे गिरकर बेसुध हो गया. प्रभुनाथ के बेसुध हो जाने पर विकास मौके से फरार हो गया. ऑफिस पर मौजूद सुरक्षाकर्मी किशोर कुमार ने ट्रांसपोर्ट ऑफिस के मालिक को झगड़े की सूचना दी. इसके बाद प्रभुनाथ को अस्पताल पहुंचाया गया और मामले की सूचना पुलिस को दी गई. अस्पताल में डॉक्टरों ने प्रभुनाथ को मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढे़ंः Shraddha Murder Case: चार्जशीट के साथ लगाई गई ऑडियो क्लिप के प्रसारण पर कोर्ट ने लगाई रोक

ओखला औद्योगिक इलाके में युवक की पीटकर हत्या

नई दिल्ली: ओखला इलाके में रविवार देर रात शराब पीने के दौरान राजनीतिक चर्चा हुई और यह चर्चा झगड़े में बदल गई. इसके बाद एक दोस्त ने अपने ही दोस्त की पीट पीट कर हत्या कर दी. आरोपी विकास चौहान और मृतक प्रभुनाथ ट्रक चालक हैं. पूरे मामले में ओखला औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने मृतक प्रभुनाथ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या की धारा में केस दर्ज कर आरोपी विकास की तलाश शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक 45 वर्षीय प्रभुनाथ ट्रक चालक था और ओखला औद्योगिक क्षेत्र के फेस-2 स्थित गौरव गुड्स कैरियर ट्रांसपोर्ट के यहां काम करता था. प्रभुनाथ मूलत: बिहार का रहने वाला था और उसका परिवार बिहार में अपने पैतृक गांव में रहता है. 9 अप्रैल की रात प्रभुनाथ अपने ट्रक का माल उतार कर ऑफिस पहुंचा था. ऑफिस पर पहले से ही आरोपी विकास चौहान अपने ट्रक के साथ मौजूद था. दोनों के पास कोई काम नहीं था. ऐसे में दोनों ने ऑफिस के पास ही खाना बनाया और उसकी कमरे में शराब पी.

इसे भी पढ़ें: Delhi: प्रेम नगर में दुल्हन करती रही इंतजार, बारात लेकर नहीं पहुंचा दूल्हा, परिजनों ने दहेज का मामला बताया

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शराब पीने के दौरान विकास और प्रभुनाथ के बीच राजनैतिक चर्चा को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान प्रभुनाथ कि कोई बात विकास को बुरी लग गई. इसको लेकर विकास ने विरोध जताया और दोनों के बीच हाथापाई होने लगी और हाथापाई के दौरान विकास ने प्रभुनाथ का धक्का दे दिया. धक्का लगने से वह नीचे गिरकर बेसुध हो गया. प्रभुनाथ के बेसुध हो जाने पर विकास मौके से फरार हो गया. ऑफिस पर मौजूद सुरक्षाकर्मी किशोर कुमार ने ट्रांसपोर्ट ऑफिस के मालिक को झगड़े की सूचना दी. इसके बाद प्रभुनाथ को अस्पताल पहुंचाया गया और मामले की सूचना पुलिस को दी गई. अस्पताल में डॉक्टरों ने प्रभुनाथ को मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढे़ंः Shraddha Murder Case: चार्जशीट के साथ लगाई गई ऑडियो क्लिप के प्रसारण पर कोर्ट ने लगाई रोक

Last Updated : Apr 10, 2023, 10:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.