ETV Bharat / state

Delhi Flood: बदरपुर इलाके के रिहायशी कॉलोनी में घुसा यमुना का पानी, सांसद रमेश बिधूड़ी ने किया दौरा - water level of yamuna in delhi

यमुना का जलस्तर बढ़ने से दिल्ली के निचले इलाकों में पानी घुस रहा है. इसी कड़ी में बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के जैतपुर पार्ट 2 के विश्वकर्मा कॉलोनी में बुधवार सुबह पानी घुस गया, जिससे यहां रहने वाले करीब पांच हजार लोग प्रभावित हुए हैं. हालात का जायजा लेने के लिए सांसद रमेश बिधूड़ी ने भी इलाके का दौरा किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 12, 2023, 6:26 PM IST

सांसद रमेश बिधूड़ी ने किया जैतपुर का दौरा

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में यमुना रिकॉर्ड स्तर पर हैं, जिससे दिल्ली में लगातार बाढ़ का खतरा देखा जा रहा है. इसी कड़ी में बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के जैतपुर पार्ट 2 के विश्वकर्मा कॉलोनी में बुधवार सुबह यमुना का पानी घुस गया. यहां के रिहायशी कालोनी में करीब 4 से 5 फीट तक पानी घुसा है. यह पानी वहां के घरों में भी घुस गया है, जिससे यहां पर करीब 1000 घर और यहां रहने वाले करीब पांच हजार लोग प्रभावित हुए हैं.

लोगों ने बताया कि मंगलवार देर शाम पानी आना शुरू हुआ और बुधवार सुबह पानी घरों में घुस गया, जिससे घरों में रखा सामान खराब हो गया. वहीं इस दौरान लोगों ने प्रशासन के प्रति नाराजगी जताते हुए कहा कि उनके द्वारा हमें इस बारे में पहले से जानकारी नहीं दी गई. हमारे लिए सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कोई जगह नहीं बनाया गया है. हम लोग काफी परेशान हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि उन्हें सरकारी मदद नहीं मिल पा रही है.

सांसद रमेश बिधूड़ी ने किया जैतपुर का दौरा: दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने जैतपुर का दौरा किया और बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करके उनको हर संभव मदद उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया. इस मौके पर सांसद रमेश बिधूड़ी ने उपायुक्त ईशा खोसला को बाढ़ पीड़ितों के पुनर्वास व भोजन आदि के इंतजाम करने के लिए कहा.

"दिल्ली में हर साल बारिश आती है. इतना जल भराव कभी नहीं हुआ. दिल्ली में चारों ओर जलभराव हो गया है. इसके पीछे दिल्ली सरकार की लापरवाही है. दिल्ली में बाढ़ और जलभराव से बचने के लिए सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया है. आज दिल्ली के हालात बद से बदतर हो गए हैं. दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं कि बारिश उम्मीद से ज्यादा हुई है. अगर बारिश उम्मीद से ज्यादा हुई है तो अरविंद केजरीवाल के शीश महल की कोई दीवार क्यों नहीं गिरी?

-रमेश बिधूड़ी, BJP सांसद

इसके अलावा सांसद रमेश बिधूड़ी ने लोगों से अपील की है कि लोग जल भराव वाली सड़कों पर वाहन लेकर ना जाएं ऐसा करना खतरनाक साबित हो सकता है. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारीयों को इलाके से पानी को निकालने के लिए भी इंतजाम करने व्यवस्था करने को कहा है.

इसे भी पढ़ें: Delhi flood: बिजली, पानी और भोजन के लिए लोग कर रहे त्राहि-त्राहि, दिल्ली सरकार बेसुध सोई

इसे भी पढ़ें: Delhi Flood: तिब्बती मार्केट में घुसा यमुना का पानी, दुकानें हुईं बंद, लोगों का आरोप- सरकार से नहीं मिली मदद

सांसद रमेश बिधूड़ी ने किया जैतपुर का दौरा

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में यमुना रिकॉर्ड स्तर पर हैं, जिससे दिल्ली में लगातार बाढ़ का खतरा देखा जा रहा है. इसी कड़ी में बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के जैतपुर पार्ट 2 के विश्वकर्मा कॉलोनी में बुधवार सुबह यमुना का पानी घुस गया. यहां के रिहायशी कालोनी में करीब 4 से 5 फीट तक पानी घुसा है. यह पानी वहां के घरों में भी घुस गया है, जिससे यहां पर करीब 1000 घर और यहां रहने वाले करीब पांच हजार लोग प्रभावित हुए हैं.

लोगों ने बताया कि मंगलवार देर शाम पानी आना शुरू हुआ और बुधवार सुबह पानी घरों में घुस गया, जिससे घरों में रखा सामान खराब हो गया. वहीं इस दौरान लोगों ने प्रशासन के प्रति नाराजगी जताते हुए कहा कि उनके द्वारा हमें इस बारे में पहले से जानकारी नहीं दी गई. हमारे लिए सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कोई जगह नहीं बनाया गया है. हम लोग काफी परेशान हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि उन्हें सरकारी मदद नहीं मिल पा रही है.

सांसद रमेश बिधूड़ी ने किया जैतपुर का दौरा: दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने जैतपुर का दौरा किया और बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करके उनको हर संभव मदद उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया. इस मौके पर सांसद रमेश बिधूड़ी ने उपायुक्त ईशा खोसला को बाढ़ पीड़ितों के पुनर्वास व भोजन आदि के इंतजाम करने के लिए कहा.

"दिल्ली में हर साल बारिश आती है. इतना जल भराव कभी नहीं हुआ. दिल्ली में चारों ओर जलभराव हो गया है. इसके पीछे दिल्ली सरकार की लापरवाही है. दिल्ली में बाढ़ और जलभराव से बचने के लिए सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया है. आज दिल्ली के हालात बद से बदतर हो गए हैं. दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं कि बारिश उम्मीद से ज्यादा हुई है. अगर बारिश उम्मीद से ज्यादा हुई है तो अरविंद केजरीवाल के शीश महल की कोई दीवार क्यों नहीं गिरी?

-रमेश बिधूड़ी, BJP सांसद

इसके अलावा सांसद रमेश बिधूड़ी ने लोगों से अपील की है कि लोग जल भराव वाली सड़कों पर वाहन लेकर ना जाएं ऐसा करना खतरनाक साबित हो सकता है. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारीयों को इलाके से पानी को निकालने के लिए भी इंतजाम करने व्यवस्था करने को कहा है.

इसे भी पढ़ें: Delhi flood: बिजली, पानी और भोजन के लिए लोग कर रहे त्राहि-त्राहि, दिल्ली सरकार बेसुध सोई

इसे भी पढ़ें: Delhi Flood: तिब्बती मार्केट में घुसा यमुना का पानी, दुकानें हुईं बंद, लोगों का आरोप- सरकार से नहीं मिली मदद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.