नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश में फरवरी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) का आयोजन किया जा रहा है. इस ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से औद्योगिक निवेश और रोजगार प्रोत्साहन नीति में इज ऑफ डूइंग बिजनेस को लेकर कार्य योजना तैयार की गई है. उत्तर प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 (Global Investors Summit 2023 in Uttar Pradesh) के जरिए 10 लाख करोड़ निवेश का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए प्रदेश में सभी प्राधिकरणों को इन्वेस्टमेंट में भागीदारी के लिए लक्ष्य दिया गया है. यमुना प्राधिकरण ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के लिए सियोल, दक्षिण कोरिया और टोकियो जापान में रोड शो 12 दिसंबर से शुरू होंगे.
दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार ग्लोबल इनवेस्टर समिट के आयोजन से पूर्व दुनिया भर के पूंजी निवेश के केन्द्र माने जाने वाले देशों में रोड शो और वार्ता कर बड़े पूंजीपतियों को उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए वर्तमान बेहतर परिस्थितियों के बारे में बताएंगे. इसके लिए जहां उत्तर प्रदेश सरकार के आला मंत्री विदेशी दौरा कर रहे हैं. वहीं, सरकार के विश्वास पात्र अधिकारी भी विदेशों में दौरा कर रहे हैं. गौतमबुद्ध नगर के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरणों को भी पूंजी निवेश का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है.
यमुना प्राधिकरण सियोल, दक्षिण कोरिया, टोकियो ओर जापान में करेगा रोड शो
यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुण वीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट को फिक्की आयोजित कर रही है. उसमें हम लोग सियोल, दक्षिण कोरिया और जापान जा रहे हैं. सियोल में हम लोगों का रोड शो 12 दिसंबर को है और टोक्यो और ओसाका में यह रोड शो 14, 15 और 16 दिसंबर को है.
ये भी पढ़ें: गुलशन बलिना प्रोजेक्ट के 742 फ्लैटों की रजिस्ट्री का रास्ता साफ, निवेशकों को जल्द मिलेगा मालिकाना हक
अरुण वीर सिंह ने बताया कि फिक्की ने जो रोड शो ऑर्गेनाइज किया है. उसमें एक काइंड कंपनी और कोरिया की सैमसंग कंपनी बी2जी है. जापान में हुड्डा के साथ, एमआर, मित्सुबी, निप्पन समेत आधा दर्जन कंपनियों के साथ मीटिंग फिक्की ने फिक्स की हुई है. बहुत सारी कंपनियां और भी आएंगी, जिनके साथ मीटिंग अभी फिक्स नहीं है.
इंडियन एंबेसी ने इसे ऑर्गेनाइज कर रही है. विदेशी धरती पर रोड शो करके यमुना विकास प्राधिकरण ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट 2023 के लिए निवेशकों को जुटाएगा, ताकि ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट में विदेशो से अधिक से अधिक निवेशक शामिल हों.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप