ETV Bharat / state

विश्व शौचालय दिवस : शहर को स्वच्छ बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने की 200 टॉयलेट सीट लगाने की तैयारी

आज विश्व शौचालय दिवस (world toilet day) है. शहर को स्वच्छ बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने 200 टॉयलेट सीट लगवाने का लक्ष्य तय किया है. इसके लिए प्राधिकरण जल्दी ही 32 नए टॉयलेट बनवाने जा रहा है. आज नुक्कड़ नाटक और रैली के जरिए ग्रेटर नोएडा वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 19, 2022, 2:14 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : विश्व शौचालय दिवस 19 नवंबर को मनाया जाता है. शनिवार को इस उपलक्ष्य में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहर में 200 शौचालय सीट शीघ्र लगवाने का लक्ष्य तय किया है. इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्राधिकरण 32 नए टॉयलेट जल्द बनवाने जा रहा है, इससे पहले 19 टॉयलेट बन चुके हैं और 11 निर्माणाधीन हैं. सीईओ के निर्देश पर ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से इन शौचालयों की स्वच्छता परखने के लिए शनिवार से फीडबैक प्राप्त करने का अभियान भी शुरू करने जा रहा है. शनिवार को नुक्कड़ नाटक व रैली के जरिए ग्रेटर नोएडा वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया जाएगा.

तय लक्ष्य को शीघ्र प्राप्त करने के निर्देश : विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर ग्रेटर नोएडा को स्वच्छता में नया मुकाम दिलाने के लिए प्राधिकरण विशेष अभियान शुरू करने जा रहा है. प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर शुरू हुए इस अभियान के अंतर्गत नए शौचालयों का निर्माण और ग्रेटर नोएडावासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के प्रयास किए जाएंगे. प्राधिकरण की सीईओ की तरफ से ग्रेटर नोएडा में 200 शौचालय सीट लगाने का लक्ष्य तय किया है और इस लक्ष्य को शीघ्र प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं. प्राधिकरण हाल में 19 शौचालयों का निर्माण करा चुका है. 11 नए शौचालयों के निर्माण की प्रक्रिया चल रही है. ये सभी बिल्ट ऑपरेट एंड ट्रांसफर (बीओटी) के आधार पर बनाए जा रहे हैं. इन 30 शौचालयों में 21 कॉमन व 9 पिंक टॉयलेट हैं. इन पर करीब 3.72 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें :-पशुओं की नकली दवा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, दवाएं जब्त कर उत्पादन पर लगाई रोक

32 नए शौचालयों के निर्माण की मंजूरी : इसके साथ ही सीईओ ने 32 नए शौचालयों के निर्माण की मंजूरी दे दी है. इनमें कॉमन व पिंक दोनों तरह के टॉयलेट शामिल हैं. इनके टेंडर शीघ्र ही जारी कर निर्माण शुरू कराने की योजना है. इन 32 शौचालयों के निर्माण पर 4.28 करोड़ रुपये खर्च होने का आकलन है. एक शौचालय में चार सीट के हिसाब से इन 62 शौचालयों में 200 से अधिक सीटें लगाई जाएंगी. इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पहले से बने नौ शौचालयों का नवीनीकरण भी कराने जा रहा है. सीईओ ने इनके नवीनीकरण को भी मंजूरी दे दी है. इन पर करीब 60 लाख रुपये खर्च होने का आकलन है. इन शौचालयों के बन जाने से ग्रेटर नोएडा के अधिकांश प्रमुख सार्वजनिक स्थलों से गुजरने वालों की जरूरत पूरी हो सकेगी.


स्वच्छता के प्रति लोगों को प्राधिकरण करेगा जागरूक : शहर को स्वच्छ बनाने के लिए प्राधिकरण आम लोगों का भी सहयोग लेगा इसके लिए प्राधिकरण आम लोगों को जागरूक करेगा और स्वच्छता में भागीदारी के लिए लोगों को जागरूक करेगा. इसके लिए प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडावासियों को जागरूक करने का भी बीड़ा उठाया है. सीईओ के निर्देश पर प्राधिकरण की तरफ से 19 नवंबर को विश्व शौचालय दिवस के उपलक्ष्य में अलग-अलग जगहों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.


विश्व शौचालय दिवस पर इन जगह पर प्राधिकरण करेगा कार्यक्रम : शनिवार सुबह 10 बजे सिटी पार्क स्थित शौचालय की साफ-सफाई, रखरखाव तथा उसे और बेहतर बनाने के लिए ग्रेटर नोएडावासियों से फीडबैक लिए जाएंगे. सुबह नौ से 11 बजे के बीच खैरपुर गुर्जर में रैली व नुक्कड़ नाटक कर लोगों को जागरूक किया जाएगा. शनिवार को ही सुबह 10 से 4 बजे के बीच ऐमनाबाद गांव में सेप्टिक टैंक के निर्माण, साफ-सफाई व रखरखाव के बारे में बताया जाएगा. प्राधिकरण की सहयोगी संस्थाएं ईएंडवाई, एआईआईएलएसजी व फीडबैक फाउंडेशन की टीमें भी इस अभियान में सहयोग कर रहीं हैं.

ये भी पढ़ें :- आम आदमी पार्टी आज मसाज पार्टी बन गई है, दाम लगाओ और काम कराओः गौरव भाटिया

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : विश्व शौचालय दिवस 19 नवंबर को मनाया जाता है. शनिवार को इस उपलक्ष्य में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहर में 200 शौचालय सीट शीघ्र लगवाने का लक्ष्य तय किया है. इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्राधिकरण 32 नए टॉयलेट जल्द बनवाने जा रहा है, इससे पहले 19 टॉयलेट बन चुके हैं और 11 निर्माणाधीन हैं. सीईओ के निर्देश पर ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से इन शौचालयों की स्वच्छता परखने के लिए शनिवार से फीडबैक प्राप्त करने का अभियान भी शुरू करने जा रहा है. शनिवार को नुक्कड़ नाटक व रैली के जरिए ग्रेटर नोएडा वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया जाएगा.

तय लक्ष्य को शीघ्र प्राप्त करने के निर्देश : विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर ग्रेटर नोएडा को स्वच्छता में नया मुकाम दिलाने के लिए प्राधिकरण विशेष अभियान शुरू करने जा रहा है. प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर शुरू हुए इस अभियान के अंतर्गत नए शौचालयों का निर्माण और ग्रेटर नोएडावासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के प्रयास किए जाएंगे. प्राधिकरण की सीईओ की तरफ से ग्रेटर नोएडा में 200 शौचालय सीट लगाने का लक्ष्य तय किया है और इस लक्ष्य को शीघ्र प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं. प्राधिकरण हाल में 19 शौचालयों का निर्माण करा चुका है. 11 नए शौचालयों के निर्माण की प्रक्रिया चल रही है. ये सभी बिल्ट ऑपरेट एंड ट्रांसफर (बीओटी) के आधार पर बनाए जा रहे हैं. इन 30 शौचालयों में 21 कॉमन व 9 पिंक टॉयलेट हैं. इन पर करीब 3.72 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें :-पशुओं की नकली दवा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, दवाएं जब्त कर उत्पादन पर लगाई रोक

32 नए शौचालयों के निर्माण की मंजूरी : इसके साथ ही सीईओ ने 32 नए शौचालयों के निर्माण की मंजूरी दे दी है. इनमें कॉमन व पिंक दोनों तरह के टॉयलेट शामिल हैं. इनके टेंडर शीघ्र ही जारी कर निर्माण शुरू कराने की योजना है. इन 32 शौचालयों के निर्माण पर 4.28 करोड़ रुपये खर्च होने का आकलन है. एक शौचालय में चार सीट के हिसाब से इन 62 शौचालयों में 200 से अधिक सीटें लगाई जाएंगी. इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पहले से बने नौ शौचालयों का नवीनीकरण भी कराने जा रहा है. सीईओ ने इनके नवीनीकरण को भी मंजूरी दे दी है. इन पर करीब 60 लाख रुपये खर्च होने का आकलन है. इन शौचालयों के बन जाने से ग्रेटर नोएडा के अधिकांश प्रमुख सार्वजनिक स्थलों से गुजरने वालों की जरूरत पूरी हो सकेगी.


स्वच्छता के प्रति लोगों को प्राधिकरण करेगा जागरूक : शहर को स्वच्छ बनाने के लिए प्राधिकरण आम लोगों का भी सहयोग लेगा इसके लिए प्राधिकरण आम लोगों को जागरूक करेगा और स्वच्छता में भागीदारी के लिए लोगों को जागरूक करेगा. इसके लिए प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडावासियों को जागरूक करने का भी बीड़ा उठाया है. सीईओ के निर्देश पर प्राधिकरण की तरफ से 19 नवंबर को विश्व शौचालय दिवस के उपलक्ष्य में अलग-अलग जगहों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.


विश्व शौचालय दिवस पर इन जगह पर प्राधिकरण करेगा कार्यक्रम : शनिवार सुबह 10 बजे सिटी पार्क स्थित शौचालय की साफ-सफाई, रखरखाव तथा उसे और बेहतर बनाने के लिए ग्रेटर नोएडावासियों से फीडबैक लिए जाएंगे. सुबह नौ से 11 बजे के बीच खैरपुर गुर्जर में रैली व नुक्कड़ नाटक कर लोगों को जागरूक किया जाएगा. शनिवार को ही सुबह 10 से 4 बजे के बीच ऐमनाबाद गांव में सेप्टिक टैंक के निर्माण, साफ-सफाई व रखरखाव के बारे में बताया जाएगा. प्राधिकरण की सहयोगी संस्थाएं ईएंडवाई, एआईआईएलएसजी व फीडबैक फाउंडेशन की टीमें भी इस अभियान में सहयोग कर रहीं हैं.

ये भी पढ़ें :- आम आदमी पार्टी आज मसाज पार्टी बन गई है, दाम लगाओ और काम कराओः गौरव भाटिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.