नई दिल्लीः साउथ ईस्ट दिल्ली के जैतपुर इलाके में शनिवार को एक हार्डवेयर की शॉप में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते पूरी दुकान में आग फैलने लगी. इस हादसे में उसमें काम करनेवाले वर्कर की मौत हो गई. मामले की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई. मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पा लिया. आग जैतपुर गुरुद्वारा रोड पर स्थित विशाल मेगा मार्ट के साथ में बने हार्डवेयर शॉप में लगी थी.
डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव ने बताया की मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. आग बुझाने के बाद जब तलाशी ली गई तो उसके अंदर से एक शख्स की जली हुई बॉडी मिली. जिसकी पहचान कुंदन के रूप में हुई है. वह जैतपुर का खड्डा कॉलोनी का रहने वाला था. वह उसी दुकान में काम करता था. क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया छानबीन की गई. जरूरी सबूत इकट्ठा करने के लिए रोहिणी एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया. इस मामले में 285/ 304 ए के तहत एफ आई आर दर्ज किया गया है. आगे की जांच की जा रही है.
वहीं, द्वारका जिले के जाफरपुर कलां थाने की पुलिस टीम ने ठगी के मामले में फरार चल रहे एक भगौड़े को गिरफ्तार किया है, जो पुलिस को चकमा देने के लिए लगातार अपना बदल-बदल कर रह रहा था. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान विनीत पिल्लई के रूप में हुई है. ये गुरुग्राम के सुखराली इलाके का रहने वाला है. पिछले दो सालों से पुलिस इसकी तलाश में थी.
ये भी पढे़ंः नोएडाः नशा मुक्ति केन्द्र में भर्ती व्यक्ति की डंडे से पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार, भगौड़ों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत एसीपी छावला राजबीर लाम्बा और एसएचओ जाफरपुर कलां गिरीश कुमार की देखरेख में एएसआई सुभाष और हेड कॉन्स्टेबल मलखान की टीम का गठन कर उनकी पकड़ के लिए लगाया गया था. पुलिस टीम सूत्रों को सक्रिय कर लगातार भगौड़ों के बारे में जानकारियों को विकसित करने में लगी हुई थी. इसी क्रम में पुलिस को गुप्त सूत्रों से भगौड़े विनीत के गुरुग्राम में छुपे होने की सूचना मिली थी, जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए पुलिस टीम ने टेक्निकल के साथ मैन्युअल सर्विलांस का सहारा लिया और इसके लोकेशन को ट्रैक कर इसे हरियाणा के गुरुग्राम स्थित सुखरैल इलाके से दबोच लिया.
ये भी पढे़ंः शख्स ने पूर्व के ससुराल में किया हमला, साले की मौके पर ही मौत, दो घायल