नई दिल्ली: लॉकडाउन के बीच दिल्ली के ईस्ट किदवई नगर में रहने वाली महिला ने पुलिस की जिप्सी में एक बच्ची को जन्म दे दिया. बच्ची और महिला दोनों ही स्वस्थ्य हैं. महिला को पुलिस कर्मी जिप्सी से अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने बच्ची को जन्म दे दिया.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक बुधवार की शाम को करीब 7:30 बजे पीसीआर कॉल मिली कि एक गर्भवती महिला को एम्बुलेंस और पुलिस की मदद की जरूरत है. इस कॉल पर कोटला मुबारकपुर थाने में तैनात एएसआई राजेश, कॉन्स्टबेल भूप सिंह, कॉन्स्टेबल पूजा तुरन्त जिप्सी लेकर पहुंचीं. फिलहाल दिल्ली पुलिस ने महिला और नवजात बच्ची को आगे के इलाज के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करा दिया है
बता दें कि लॉकडाउन के बाद पुलिस कंट्रोल रूम में मदद के लिए कॉल आते रहते हैं. दिल्ली पुलिस की पीसीआर वैन लॉकडाउन के बाद अब तक 232 गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचा चुकी हैं.