नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में हो रही रुक-रुक के बारिश के बाद कई इलाकों में अब जलभराव देखने को मिलने लगा है. इस कड़ी में दिल्ली के पुल प्रहलादपुर इलाके के रेलवे अंडरपास के नीचे जलभराव हो गया, जिसकी वजह से लोग परेशान होते हुए नजर आए.
बता दें कि यह सड़क बदरपुर को एमबी रोड से जोड़ता है, लेकिन हो रही बारिश के बाद यहां जलभराव हो गया, जिसके कारण यहां की ट्रैफिक बाधित हुई और लोग परेशान दिखे. वहीं बारिश के बाद तापमान में गिरवट दर्ज की गई है और मौसम सुहावना हो गया है.
ज्ञात रहे कि चक्रवाती तूफान तौकते के कारण केरल, महाराष्ट्र, गुजरात में भारी तबाही हुई है. वहीं इसका असर देश के कई राज्यों में भी देखने को मिला. दरअसल तूफान गुजरात से राजस्थान की तरफ मुड़ गया है, जिसकी वजह से राजस्थान और दिल्ली सहित अन्य राज्यों में भी जोरदार बारिश हो रही है.