नई दिल्लीः किराड़ी विधानसभा से संबंध रखने वाले RWA के प्रधान ने पानी की समस्या को लेकर अपनी बात रखी है. प्रधान हरी रतन सरोज ने कहा है कि पांडेय एन्क्लेव में पानी की भयंकर समस्या उत्पन्न हो गई है. उन्होंने कहा है कि 5 महीने पहले पाइप लाइन डाली गई थी, लेकिन पानी नहीं आता है.
अगर कभी-कभार पानी आ भी जाता है तो, बहुत गंदा रहता है. इसलिए लोग सबमर्सिबल का पानी पीने को मजबूर हो गए है. उन्होंने कहा कि कई बार पड़ोस की कॉलोनी राजधानी पार्क से पानी लेकर आना पड़ता है. इस दौरान जान पर खतरा भी बना रहता है. कई लोगों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत भी हो चुकी है.
वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि पानी का टैंकर 15 दिन में आता है, उससे हमारी जरूरत पूरी नहीं हो पाती है. इसलिए मजबूरी में हम रुपए देकर पानी खरीदते हैं. लोगों ने आरोप लगाया है कि स्थानीय विधायक ऋतुराज सुनते नहीं हैं, निगम पार्षद पूनम पराशर झा ऑफिस में नहीं मिलती है, हम शिकायत किससे करें.