ETV Bharat / state

मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं- BJP

मनीष सिसोदिया के आरोपों पर प्रदेश बीजेपी के महामंत्री रविंद्र गुप्ता ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि सिसोदिया को पहले ये पता होना चाहिए कि ये लोकसभा का चुनाव है, विधानसभा का नहीं. जो इस तरह के अनर्गल आरोप लगा रहे हैं.

मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं- BJP
author img

By

Published : May 1, 2019, 8:19 PM IST

नई दिल्ली: मनीष सिसोदिया के बीजेपी पर दिए गए बयान के बाद अब बीजेपी ने भी AAP पर हमलावर रुख अपना लिया है. सिसोदिया ने कहा था कि बीजेपी ने AAP के विधायकों को 10-10 करोड़ का ऑफर दिया है. जिस पर प्रदेश बीजेपी के महामंत्री रविंद्र गुप्ता ने कहा कि सिसोदिया को पता होना चाहिए कि ये लोकसभा का चुनाव है, विधानसभा का नहीं.

बुधवार को आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए, पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी AAP के विधायकों की खरीद फरोख्त करना चाहती है. बीजेपी ने AAP के 7 विधायकों को 10-10 करोड़ का ऑफर दिया है.

मनीष सिसोदिया के आरोपों पर प्रदेश बीजेपी के महामंत्री रविंद्र गुप्ता ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि सिसोदिया को पहले ये पता होना चाहिए कि ये लोकसभा का चुनाव है, विधानसभा का नहीं. जो इस तरह के अनर्गल आरोप लगा रहे हैं.

'खरीद-फरोख्त का क्या मतलब'
रविंद्र गुप्ता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया झूठ की खेती कर रहे हैं. अभी लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार चल रहा है. बीजेपी राष्ट्रवाद के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है. उसमें AAP विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप का क्या मतलब?

रविंद्र गुप्ता ने ये भी कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशी अजय माकन पहले ही कह चुके हैं कि आम आदमी पार्टी से गठबंधन नहीं होने की वजह से इसका सीधा फायदा बीजेपी को मिलेगा. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों ही बीजेपी के प्रदर्शन से हताश हो चुके हैं. इसी हताशा में ये आरोप लगाया गया है. केजरीवाल और उनकी पार्टी के नेताओं ने पहले ही हार मान ली है.

राजेंद्र गुप्ता, महामंत्री, बीजेपी

'केजरीवाल ने बांटे विवादित पम्पलेट'
रविंद्र गुप्ता ने ये भी कहा कि कुछ दिन पहले ही अरविंद केजरीवाल ने एक पम्पलेट दिल्ली भर में बंटवाया है. जिसमें लिखा है कि वोट के लिए अगर कोई पैसा दे तो रख लेना और वोट आम आदमी पार्टी को ही देना.

'खो चुके मानसिक संतुलन'
महामंत्री रविंद्र गुप्ता ने कहा कि चुनाव पूर्व जिस तरह का ये षड्यंत्र और बयानबाजी कर रहे हैं, इससे पता चलता है कि मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं.

'AAP के विधायक खुद ही टूट रहे हैं'
वहीं नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने मनीष सिसोदिया के आरोपों पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि AAP विधायकों को तोड़ने की किसी को क्या ज़रूरत है? केजरीवाल जिस विधानसभा में अपने विधायकों को कोहिनूर बताते थे वो खुद ही टूट रहे हैं, चाहे अलका लांबा हों, कपिल मिश्रा हों, संदीप कुमार हों या अन्य ऐसे कई विधायक हैं जो आज खुद आम आदमी पार्टी से अलग होना चाहते हैं. मनीष सिसोदिया का ये बयान उनकी हताशा और बौखलाहट को बयान करता है इसके सिवाय कुछ नहीं.

नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता

नई दिल्ली: मनीष सिसोदिया के बीजेपी पर दिए गए बयान के बाद अब बीजेपी ने भी AAP पर हमलावर रुख अपना लिया है. सिसोदिया ने कहा था कि बीजेपी ने AAP के विधायकों को 10-10 करोड़ का ऑफर दिया है. जिस पर प्रदेश बीजेपी के महामंत्री रविंद्र गुप्ता ने कहा कि सिसोदिया को पता होना चाहिए कि ये लोकसभा का चुनाव है, विधानसभा का नहीं.

बुधवार को आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए, पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी AAP के विधायकों की खरीद फरोख्त करना चाहती है. बीजेपी ने AAP के 7 विधायकों को 10-10 करोड़ का ऑफर दिया है.

मनीष सिसोदिया के आरोपों पर प्रदेश बीजेपी के महामंत्री रविंद्र गुप्ता ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि सिसोदिया को पहले ये पता होना चाहिए कि ये लोकसभा का चुनाव है, विधानसभा का नहीं. जो इस तरह के अनर्गल आरोप लगा रहे हैं.

'खरीद-फरोख्त का क्या मतलब'
रविंद्र गुप्ता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया झूठ की खेती कर रहे हैं. अभी लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार चल रहा है. बीजेपी राष्ट्रवाद के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है. उसमें AAP विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप का क्या मतलब?

रविंद्र गुप्ता ने ये भी कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशी अजय माकन पहले ही कह चुके हैं कि आम आदमी पार्टी से गठबंधन नहीं होने की वजह से इसका सीधा फायदा बीजेपी को मिलेगा. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों ही बीजेपी के प्रदर्शन से हताश हो चुके हैं. इसी हताशा में ये आरोप लगाया गया है. केजरीवाल और उनकी पार्टी के नेताओं ने पहले ही हार मान ली है.

राजेंद्र गुप्ता, महामंत्री, बीजेपी

'केजरीवाल ने बांटे विवादित पम्पलेट'
रविंद्र गुप्ता ने ये भी कहा कि कुछ दिन पहले ही अरविंद केजरीवाल ने एक पम्पलेट दिल्ली भर में बंटवाया है. जिसमें लिखा है कि वोट के लिए अगर कोई पैसा दे तो रख लेना और वोट आम आदमी पार्टी को ही देना.

'खो चुके मानसिक संतुलन'
महामंत्री रविंद्र गुप्ता ने कहा कि चुनाव पूर्व जिस तरह का ये षड्यंत्र और बयानबाजी कर रहे हैं, इससे पता चलता है कि मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं.

'AAP के विधायक खुद ही टूट रहे हैं'
वहीं नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने मनीष सिसोदिया के आरोपों पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि AAP विधायकों को तोड़ने की किसी को क्या ज़रूरत है? केजरीवाल जिस विधानसभा में अपने विधायकों को कोहिनूर बताते थे वो खुद ही टूट रहे हैं, चाहे अलका लांबा हों, कपिल मिश्रा हों, संदीप कुमार हों या अन्य ऐसे कई विधायक हैं जो आज खुद आम आदमी पार्टी से अलग होना चाहते हैं. मनीष सिसोदिया का ये बयान उनकी हताशा और बौखलाहट को बयान करता है इसके सिवाय कुछ नहीं.

नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता
Intro:नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में 12 मई को मतदान होगा. इससे पहले प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. इस बीच बुधवार को आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाएं है. पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा आम आदमी पार्टी के विधायकों को खरीद फरोख्त करना चाहती है. आम आदमी पार्टी के 7 विधायकों को 10 -10 करोड़ का ऑफर भाजपा ने दिया है.


Body:मनीष सिसोदिया द्वारा लगाए गए इस आरोप पर प्रदेश भाजपा के महामंत्री रविंद्र गुप्ता ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सिसोदिया को पहले यह पता होना चाहिए कि यह लोकसभा का चुनाव है. विधानसभा का नहीं. जो इस तरह के अनर्गल आरोप लगा रहे हैं.

रविंद्र गुप्ता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया झूठ की खेती कर रहे हैं. अभी लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार चल रहा है. भाजपा राष्ट्रवाद के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है. उसमें आप विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप का क्या मतलब?

उधर, कांग्रेस के प्रत्याशी अजय माकन पहले ही कह चुके हैं कि आम आदमी पार्टी से एलायंस नहीं होने के चलते हैं भाजपा को फायदा पहुंचेगा. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों ही भाजपा के प्रदर्शन से हताश हो चुके हैं. इसी हताशा में यह आरोप लगाया गया है. केजरीवाल और उनकी पार्टी के नेताओं ने पहले ही हार मान लिया था कि भाजपा के मुकाबले में अगर गठबंधन नहीं होता है तो वह पार्टी का कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे.

रविंद्र गुप्ता ने कहा कि कुछ दिन पहले ही अरविंद केजरीवाल ने एक पंपलेट दिल्ली भर में बंटवाया है. जिसमें लिखा है कि वोट के लिए अगर कोई पैसा दे तो वह रख लेना और वोटआम आदमी पार्टी को ही देना. प्रदेश भाजपा के महामंत्री रविंद्र गुप्ता कहते हैं चुनाव पूर्व जिस तरह का यह षड्यंत्र और बयान बाजी कर रहे हैं, इससे पता चलता है कि मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं.

वहीं , भाजपा विधायक नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने मनीष सिसोदिया के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आप विधायकों को तोड़ने की किसी को क्या ज़रूरत केजरीवाल जिसे विधानसभा में अपने विधायकों को कोहिनूर बताते थे वह खुद ही टूट रहे हैं चाहे अलका लांबा हो कपिल मिश्रा हो संदीप कुमार हो या अन्य ऐसे कई विधायक हैं जो आज खुद आम आदमी पार्टी से अलग होना चाहती हैं मनीष सिसोदिया का यह बयान उनकी हताशा और बौखलाहट को बयान करता है इसके सिवाय कुछ नहीं.


Conclusion: बता दें कि इससे पहले दिल्ली में बवाना विधानसभा के उपचुनाव के दौरान भी आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर आप विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया था मगर वह आरोप सिद्ध नहीं हो सका.

समाप्त, आशुतोष झा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.