नई दिल्ली/नोएडा: सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए युवक जान जोखिम में डालकर स्टंट कर रहे हैं. आए दिन बाइक और कार से स्टंट करते युवाओं का वीडियो वायरल होते रहता है. ग्रेटर नोएडा में भी एक ऐसा ही स्टंटबाजी का मामला सामने आया है, जिसने सबके होश उड़ा दिए. इस वायरल वीडियो में दो युवक मालगाड़ी के ऊपर खड़े होकर बॉडी दिखते हुए स्टंट कर रहे हैं. यह वीडियो ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ग्रेटर नोएडा में लगातार स्टंट करने के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पहले कार व बाइक और अब ट्रेन पर खड़े होकर युवक स्टंट कर रहे हैं. ट्रेन पर खड़े होकर दो युवकों के स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि एक मालगाड़ी नहर के ऊपर से गुजर रही है. उस मालगाड़ी के डिब्बों के ऊपर दो युवक शर्टलेस खड़े हैं और दोनों युवक स्टंट कर रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इससे पहले भी ग्रेटर नोएडा में कार और बाइक पर स्टंट करने के कई मामले सामने आ चुके हैं.
इसे भी पढ़ें: जान जोखिम में डालकर स्कॉर्पियो से किया स्टंट, वीडियो वायरल
यह वायरल वीडियो ग्रेटर नोएडा के जारचा थाने का बताया जा रहा है. वीडियो में दिखाई दे रही मालगाड़ी एनटीपीसी के लिए कोयला लेकर जाती है और कोयला उतारने के बाद वहां से खाली लौट कर आती है. यह वीडियो बिसाहड़ा गांव के पास की बताई जा रही है. जब एनटीपीसी से मालगाड़ी लौट रही थी, उसी समय दोनों युवकों ने अपनी जान जोखिम में डालकर यह वीडियो बनाया है. वहीं, जारचा थाना प्रभारी ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस दोनों युवकों की पहचान में जुटी हुई है और जल्द ही दोनों युवकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: Action against Stunt: नोएडा में स्टंट करना पड़ेगा महंगा, पकड़े जाने पर चालान के साथ सीज हो जाएगी गाड़ी