नई दिल्ली: लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के 5 महीने बाद फुटपाथ पर बाजार लग रहे हैं. वहीं दिल्ली सरकार ने भी नियमों के साथ दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है. इसी क्रम में साउथ दिल्ली के पुष्प विहार में आज दुकानों को खोला गया.
फ्री में दिए जा रहे मास्क
आपको बता दें कि साउथ दिल्ली में पांच जगह दुकान खोली गई है और ईटीवी भारत पुष्प विहार सेक्टर-5 पर पहुंची. वहां पर देखा कि ग्राहकों के आने की शुरुआत हो चुकी है. लेकिन 5 महीने बाद दुकान खोली जा रही हैं. ईटीवी भारत ने पुष्प विहार बाजार के प्रधान राजकुमार से बातचीत की. उन्होंने कहा कि जो भी ग्राहक आ रहे हैं, उनको फ्री में मास्क दिया जा रहा है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखा जा रहा है.
70 पर्सेंट दुकानदार ने खोली दुकानें
उन्होंने बताया कि 40 फीसदी ही इस वक्त बिक्री हो रही है और उन्होंने कहा कि लगभग 70 पर्सेंट दुकानदार अपनी दुकान को यहां पर लगा रहे हैं. उन्होंने आगे भी बताया कि लगातार पोस्टर लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि अब दुकानें खुल चुकी हैं और आप लोग खरीदारी भी कर सकते हैं.
वहीं कुछ खरीदारों का कहना है कि 5 महीने से वह लोग घरों में परेशान थे. लेकिन अब दुकान खुल चुकी हैं. इससे अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी और उन्हें आसानी से सामान भी मिल जाया करेगा.