नई दिल्लीः राजधानी के अंबेडकर नगर विधानसभा के अंतर्गत वाल्मीकि समाज के लोगों ने वाल्मीकि चौपाल के निर्माण की मांग को लेकर भूख हड़ताल की है.
कई सालों से कर रहे है मांग
लोगों का कहना है कि पिछले कई सालों से वाल्मिकी समाज के लोगों की मांग है कि अंबेडकर इलाके में वाल्मीकि चौपाल का निर्माण कराया जाए. लेकिन पिछले 4 सालों में कोई कार्य नहीं हुआ इसीलिए मजबूरन हम लोगों को भूख हड़ताल पर बैठना पड़ा है.
विधायक भी नहीं कर रहे काम
भूख हड़ताल पर बैठे विकास सूद का कहना है कि यहां पर वाल्मीकि चौपाल का निर्माण नहीं हो पा रहा है जबकि यहां विधायक और निगम पार्षद भी वाल्मीकि समाज से हैं. उसके बावजूद भी विधायक को 4 साल से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन अभी तक चौपाल का निर्माण नहीं हुआ.
99 लाख की लागत में होगा निर्माण
विधायक जी के द्वारा बैनर पोस्टर लगवाया गया है, जिसमें बताया गया है कि अंबेडकर नगर विधानसभा में स्थित चौपाल का निर्माण एक करोड़ 99 लाख लागत से कराया जाएगा.
इस पर विकास सूद का कहना है कि बैनर पोस्टर लगाने से नहीं होगा उसके लिए उनको सबूत देना चाहिए कि निर्माण कराया जा रहा है.
चौपाल के निर्माण के लिए राशि आवंटित
वहीं इस पूरे मामले में स्थानीय निगम पार्षद दिनेश कुमार का कहना है कि उनके इलाके के वाल्मीकि समाज के कुछ लोग वाल्मीकि चौपाल की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हैं. जहां पर स्थानीय विधायक गए और कहा कि चौपाल के निर्माण के लिए राशि आवंटित कर दी गई हैं और उसका निर्माण कराया जाएगा.