नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा: भारतीय किसान यूनियन अंबावता की बैठक शनिवार को ग्रेटर नोएडा के (in Greater Noida) सेक्टर चाई 4 में हुई. बैठक की अध्यक्षता विनय तालान और संचालन प्रदेश महासचिव कृष्ण नागर ने किया. (Uttar Pradesh executive meeting) इस बैठक में प्रदेश भर के जिलाध्यक्ष शामिल हुए और सभी ने किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाते हुए उनके लिए संघर्ष करने का बीड़ा उठाया. संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेश भाटी ने बताया कि शनिवार को यूनियन की उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सभी जिलों के जिला अध्यक्ष मौजूद रहे. बैठक में सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, इटावा, मैनपुरी, शामली, अमरोहा, मेरठ, बागपत, हापुड़, गाजियाबाद व गौतम बुध नगर सहित संपूर्ण उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने भाग लिया.
संगठन की विचारधारा को गांव-गांव पहुंचाना होगा : बैठक में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषि पाल अंबावता ने कहा कि संगठन की विचारधारा को गांव-गांव जाकर कार्यकर्ताओं को पहुंचाना होगा. गरीब मजदूरों- किसानों की आवाज को हर समय उठाने के लिए संगठन का एक-एक कार्यकर्ता तत्पर रहेगा. आज उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ विकास प्रधान ने प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया है. ऋषि पाल अंबावता ने कहा कि डॉ विकास प्रधान संगठन की नीतियों पर चलकर संगठन को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. सभी जिला अध्यक्ष उनके साथ कदम से कदम मिलाकर संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे.
ये भी पढ़ें :-दिल्ली में छठ पूजा के बहाने पूर्वांचल के मतदाताओं को साधने की कोशिश में जुटे राजनीतिक दल
7 नवंबर को जिला मुख्यालय पर महापंचायत :इस मौके पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विकास प्रधान ने कहा कि 7 नवंबर को जिला मुख्यालय पर क्षेत्रीय युवाओं के रोजगार सहित अन्य समस्याओं को लेकर होने वाली महापंचायत में भारी तादाद में क्षेत्रीय लोग शामिल होंगे. इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय महासचिव शमशेर सिंह दहिया ने कहा कि मैं दो दशक से राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ काम कर रहा हूं जो हर समय किसान हित मे कार्य करते रहे हैं. इस मौके पर रश्मि चौधरी, रामपाल अंबावता , सुखबीर प्रधान, नेमवीर सरपंच, सूबेदार गिर्राज सिंह, जग्गी पहलवान, गजब प्रधान, प्रताप नागर, राजेंद्र नागर, रमन सिंह, अजब सिंह, अशोक नागर, सुरेंद्र लोहिया, अमित अवाना, शाह आलम, आरती शर्मा ओर अनिकेत देवधार सहित आदि लोग मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें :-गाजियाबाद: महापौर ने खोया आपा, अधिकारी को कहा- 6 बजे तक पंप नहीं चला... तो मैं तुम्हें चला दूंगी