नई दिल्ली: दिल्ली के सराय काले खां में रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर रेलिंग से जाकर टकरा गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, वहीं दो लोग घायल हुए हैं. साथ ही अन्य दो-तीन लोगों को मामूली चोटे आई हैं. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है.
मौके पर मौजूद उदयवीर ने बताया कि हम लोग यहीं पर मौजूद थे तभी तेज रफ्तार में आ रही बस यहां दुर्घटनाग्रस्त हो गई और रेलिंग से टकरा गई. वहीं मौजूद एक व्यक्ति उसके चपेट में आ गया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई, जबकि वहां मौजूद कई अन्य लोगों को चोटें आई हैं. एक अन्य युवक ने बताया कि यहां पर बस रेलिंग से टकराई है और इस हादसे में जहां एक व्यक्ति की मौत हुई है. वहीं कुछ लोग घायल हैं, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मौके पर मौजूद आशीष चतुर्वेदी ने बताया कि बस की रफ्तार तेज थी और रफ्तार तेज होने के कारण यह हादसा हुआ, जिसके चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. बस में उस दौरान यात्री मौजूद थे और बस भरी हुई थी. हालांकि किसी भी यात्री को कुछ नहीं हुआ और ना ही ड्राइवर को कुछ हुआ. पता चला कि ड्राइवर ने बताया कि ब्रेक फेल हो गया था इसीलिए हादसा हुआ. हादसे में कई लोगों को चोटें आई हैं.
इसे भी पढ़ें: DTC बस में महिला ने की जमकर पिटाई, पैसे चोरी कर भाग रहा था बदमाश
बस आनंद विहार के तरफ से सराय काले खा के तरफ आ रही थी. उसी दौरान बस का रफ्तार तेज होने के कारण ड्राइवर ने बस से अपना नियंत्रण खो दिया और बस पहले निर्माणाधीन फ्लाईओवर के बैरिकेड से टकराई और बैरिकेड को तोड़कर रेलिंग से जाकर टकरा गई और इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें: आवारा कुत्तों की समस्याओं के समाधान को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने चलाया लोक अभियान, बताई 10 सूत्रीय मांग