नई दिल्ली: ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में दक्षिण पूर्वी जिले की साइबर थाना पुलिस टीम ने कई मामलों में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसके गिरोह का सरगना एक अफ्रीकी नागरिक है, जो पहले से ही यूपी की जेल में बंद है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मेहंदी हसन उर्फ हरपाल सिंह और मोहम्मद अरबाज खान के रूप में हुई है इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने साइबर ठगी के दो मामले सुलझाए हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, साइबर अपराध के संबंध में पुलिस को सूचना मिली थी जिसमें बताया गया था कि ऑनलाइन धोखाधड़ी के कई मामलों में शामिल दो फरार साइबर अपराधी दक्षिण पूर्वी जिले में देखे गए हैं, जिसके बाद साइबर सेल के एसएचओ संदीप पवार के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाई गई.
जिसमें एसआई मनोज भास्कर सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल हुए और पुलिस टीम ने सूचना में मिली स्थानों पर छापेमारी की और फिर इन दोनों आरोपियों को पकड़ा पुलिस जांच में पाया गया है कि दोनों आरोपी के गिरोह का सरगना एक अफ्रीकी नागरिक है जो पहले से ही यूपी के जेल में बंद है. आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी नकली ईमेल आईडी बनाकर ठगी के वारदात को अंजाम देते थे.
पुलिस का दावा है कि आरोपियों ने 80 लाख की साइबर ठगी को अंजाम दिया है. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.