ETV Bharat / state

दो बदमाशों ने गला दबाकर युवक को नदी में फेंका, चढ़े पुलिस के हत्थे - sunlight colony delhi murder

दिल्ली में गर्लफ्रेंड को परेशान करने और ब्लैकमेल करने के कारण बदमाशों ने युवक की हत्या करने की कोशिश की. मामला साउथ ईस्ट दिल्ली के सनलाइट कॉलोनी का है. पुलिस ने दो आरोपियों को एक युवक का गला दबाकर उसे नदी में फेंक देने के मामले में गिरफ्तार किया है.

two crooks threw a young man into river by strangulation
हत्या करने की कोशिश में दो बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : May 27, 2020, 11:42 PM IST

नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में क्राइम का ग्राफ कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. ताजा मामला साउथ ईस्ट दिल्ली के सनलाइट कॉलोनी का है. यहां से पुलिस ने एक युवक का गला दबाकर उसे नदी में फेंक देने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान मयूर विहार निवासी सुमित (23) और ईस्ट विनोद नगर निवासी माेहित (28) के रूप में हुई है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

पुलिस ने किया कार का नंबर नोट

दक्षिणी-पूर्वी दिल्ली जिले के पुलिस उपायुक्त राजेंद्र प्रसाद मीणा ने बताया कि मंगलवार को दो पुलिसकर्मी डीएनडी पर ड्यूटी पर तैनता थे. तभी उन्होंने देखा कि दो युवक डीएनडी पर यमुना ब्रिज से नदी में कुछ फेंककर तुरंत अपनी कार से नोएडा की ओर भाग गए. उन्होंने कार का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन आरोपी भाग निकलने में सफर रहे. हालांकि, पुलिस ने कार का नंबर नोट कर लिया था.

युवक को निकाला नदी से बाहर

दोनों पुलिसकर्मी नदी के पास पहुंचे तो देखा एक युवक डूब रहा है. पुलिसकर्मियों ने उसे नदी से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. और फिर इस मामले में सनलाइट कॉलोनी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. तो कार का नंबर हरियाणा में रजिस्टर्ड मिला. कार के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की सीडीआर से आरोपियों की लोकेशन मयूर विहार मिली. जिसके बाद पुलिस ने सुमित और मोहित को गिरफ्तार किया.

ऐसे रची साजिश

पुलिस जांच में पता चला कि सुमित की न्यू अशोक नगर में ज्वैलरी की दुकान है, उसकी एक गर्लफ्रेंड है. सुमित का एक दोस्त गोविंद पांडेय उसकी गर्लफ्रेंड को परेशान करके सुमित को ब्लैकमेल करने लगा. इस पर सुमित ने अपने रिश्तेदार मोहित के साथ गोविंद की हत्या करने की साजिश रची. इसकी एवज में सुमित ने मोहित को 15 हजार रुपये भी दिए. 26 मई को सुमित व मोहित गोविंद को किसी बहाने कार में लेकर डीएनडी के यमुना ब्रिज पहुंचे. वहां पर गला दबाकर उसे बेहोश कर दिया. उसे मरा समझकर दोनों उसे नदी में फेंककर भाग गए. अटेम्प्ट टू मर्डर के इस मामले को सनलाइट थाने की पुलिस टीम ने सुलझाते हुए सुमित और मोहित को गिरफ्तार किया है.

नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में क्राइम का ग्राफ कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. ताजा मामला साउथ ईस्ट दिल्ली के सनलाइट कॉलोनी का है. यहां से पुलिस ने एक युवक का गला दबाकर उसे नदी में फेंक देने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान मयूर विहार निवासी सुमित (23) और ईस्ट विनोद नगर निवासी माेहित (28) के रूप में हुई है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

पुलिस ने किया कार का नंबर नोट

दक्षिणी-पूर्वी दिल्ली जिले के पुलिस उपायुक्त राजेंद्र प्रसाद मीणा ने बताया कि मंगलवार को दो पुलिसकर्मी डीएनडी पर ड्यूटी पर तैनता थे. तभी उन्होंने देखा कि दो युवक डीएनडी पर यमुना ब्रिज से नदी में कुछ फेंककर तुरंत अपनी कार से नोएडा की ओर भाग गए. उन्होंने कार का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन आरोपी भाग निकलने में सफर रहे. हालांकि, पुलिस ने कार का नंबर नोट कर लिया था.

युवक को निकाला नदी से बाहर

दोनों पुलिसकर्मी नदी के पास पहुंचे तो देखा एक युवक डूब रहा है. पुलिसकर्मियों ने उसे नदी से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. और फिर इस मामले में सनलाइट कॉलोनी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. तो कार का नंबर हरियाणा में रजिस्टर्ड मिला. कार के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की सीडीआर से आरोपियों की लोकेशन मयूर विहार मिली. जिसके बाद पुलिस ने सुमित और मोहित को गिरफ्तार किया.

ऐसे रची साजिश

पुलिस जांच में पता चला कि सुमित की न्यू अशोक नगर में ज्वैलरी की दुकान है, उसकी एक गर्लफ्रेंड है. सुमित का एक दोस्त गोविंद पांडेय उसकी गर्लफ्रेंड को परेशान करके सुमित को ब्लैकमेल करने लगा. इस पर सुमित ने अपने रिश्तेदार मोहित के साथ गोविंद की हत्या करने की साजिश रची. इसकी एवज में सुमित ने मोहित को 15 हजार रुपये भी दिए. 26 मई को सुमित व मोहित गोविंद को किसी बहाने कार में लेकर डीएनडी के यमुना ब्रिज पहुंचे. वहां पर गला दबाकर उसे बेहोश कर दिया. उसे मरा समझकर दोनों उसे नदी में फेंककर भाग गए. अटेम्प्ट टू मर्डर के इस मामले को सनलाइट थाने की पुलिस टीम ने सुलझाते हुए सुमित और मोहित को गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.