ETV Bharat / state

Greater Noida Encounter: ग्रेटर नोएडा में दो बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़, दोनों घायल, बाइक पर सवार होकर करते थे लूट - नोएडा में दो बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़

ग्रेटर नोएडा की बिसरख थाना क्षेत्र में लूट की घटनाओं में शामिल दो बदमाशों की पुलिस के साथ आज सुबह मुठभेड़ हो गई. चेन लूट की घटनाओं से क्षेत्र को छलनी करने वाले दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 28, 2023, 2:32 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा की बिसरख थाना क्षेत्र में लूट की घटनाओं में शामिल दो बदमाशों की पुलिस के साथ आज सुबह (सोमवार) को मुठभेड़ हो गई. चेन लूट की घटनाओं से क्षेत्र को छलनी करने वाले दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूट की 4 चेन बरामद किया गया है. ये बदमाश बाइक पर सवार होकर क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम देते थे.बदमाशों के कब्जे से लूट की 4 चेन, तमंचा, कारतूस और घटना में इस्तेमाल की जाने वाली अपाचे बाइक बरामद की है. घायल दोनों बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एडिशनल डीसीपी का बयान: ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी डॉ राजीव दीक्षित ने बताया कि बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत काफी दिनों से चेन लूट की घटनाएं बढ़ रही थी. बाइक सवार बदमाश हथियारों के बल पर महिलाओं से चेन लूट कर फरार हो जाते थे. शिकायतों के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और इन शातिर बदमाशों की पुलिस तलाश कर रही थी. सोमवार की सुबह जब पुलिस डी मार्ट के पास चैकिंग कर रही थी तभी अपाचे बाइक पर संदिग्ध बदमाश आते हुए दिखाई दिए. जिनसे पुलिस की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए. जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.

गिरफ्तार आरोपियों पर पहले से 72 मामले दर्ज हैं: घायल बदमाशों की पहचान अलीगढ़ के मोहल्ला चौराहा घास मंड़ी निवासी शाहबाज उर्फ पोली और दिल्ली के आनंद विहार थाना निवासी राहुल उर्फ बंटी के रूप में हुई है. दोनों शातिर अपराधी हैं जो महिलाओं से अवैध हथियार के बल पर लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे. दोनों बदमाशों पर गौतम बुद्ध नगर में 72 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

बदमाशों के पास से अवैध हथियार मिला: पुलिस को गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो अवैध तमंचे, 315 दो खोखा, तीन जिंदा कारतूस और चार सोने की चेन सहित एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की गई है. बदमाशों के पास से बरामद सोने की चेन बीते महीने बिसरख थाना क्षेत्र से लूटी गई थी. जिसे लेकर बिसरख थाने में मामले दर्ज है. दोनों घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जेल भेज दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-Unsafe Delhi: अनजान शख्स को लिफ्ट देना बाइक सवार को पड़ा महंगा, चाकू मारकर घायल किया और लूटपाट की

यह भी पढ़ें- नोएडा: नाबालिग से बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार, वारदात के बाद लगातार बदल रहा था अपनी लोकेशन

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा की बिसरख थाना क्षेत्र में लूट की घटनाओं में शामिल दो बदमाशों की पुलिस के साथ आज सुबह (सोमवार) को मुठभेड़ हो गई. चेन लूट की घटनाओं से क्षेत्र को छलनी करने वाले दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूट की 4 चेन बरामद किया गया है. ये बदमाश बाइक पर सवार होकर क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम देते थे.बदमाशों के कब्जे से लूट की 4 चेन, तमंचा, कारतूस और घटना में इस्तेमाल की जाने वाली अपाचे बाइक बरामद की है. घायल दोनों बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एडिशनल डीसीपी का बयान: ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी डॉ राजीव दीक्षित ने बताया कि बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत काफी दिनों से चेन लूट की घटनाएं बढ़ रही थी. बाइक सवार बदमाश हथियारों के बल पर महिलाओं से चेन लूट कर फरार हो जाते थे. शिकायतों के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और इन शातिर बदमाशों की पुलिस तलाश कर रही थी. सोमवार की सुबह जब पुलिस डी मार्ट के पास चैकिंग कर रही थी तभी अपाचे बाइक पर संदिग्ध बदमाश आते हुए दिखाई दिए. जिनसे पुलिस की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए. जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.

गिरफ्तार आरोपियों पर पहले से 72 मामले दर्ज हैं: घायल बदमाशों की पहचान अलीगढ़ के मोहल्ला चौराहा घास मंड़ी निवासी शाहबाज उर्फ पोली और दिल्ली के आनंद विहार थाना निवासी राहुल उर्फ बंटी के रूप में हुई है. दोनों शातिर अपराधी हैं जो महिलाओं से अवैध हथियार के बल पर लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे. दोनों बदमाशों पर गौतम बुद्ध नगर में 72 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

बदमाशों के पास से अवैध हथियार मिला: पुलिस को गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो अवैध तमंचे, 315 दो खोखा, तीन जिंदा कारतूस और चार सोने की चेन सहित एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की गई है. बदमाशों के पास से बरामद सोने की चेन बीते महीने बिसरख थाना क्षेत्र से लूटी गई थी. जिसे लेकर बिसरख थाने में मामले दर्ज है. दोनों घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जेल भेज दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-Unsafe Delhi: अनजान शख्स को लिफ्ट देना बाइक सवार को पड़ा महंगा, चाकू मारकर घायल किया और लूटपाट की

यह भी पढ़ें- नोएडा: नाबालिग से बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार, वारदात के बाद लगातार बदल रहा था अपनी लोकेशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.